भारत सरकार ने कोर्ट में दी टेंडर प्रक्रिया की जानकारी

बम्हरौली एयरपोर्ट पर सिविल एविएशन टर्मिनल बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। सोमवार को भारत सरकार ने हाईकोर्ट में इस बाबत जानकारी दी। कोर्ट ने जल्द कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया है।

हाइकोर्ट के अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र की याचिका की सुनवाई कर रही जस्टिस दिलीप गुप्ता और जस्टिस यशवंत वर्मा की खण्डपीठ के समक्ष भारत सरकार की तरफ से हलफनामा दाखिल कर टेण्डर प्रक्रिया की जानकारी दी गई। बताया गया कि टेंडर 20 सितंबर को खोला जाएगा। कोर्ट ने टेण्डर खुलने के दो हफ्ते में काम पूरा करने का निर्देश दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोर्ट को बताया कि पर्यावरण विभाग से अनापत्ति मांगी गई है। कोर्ट ने निदेशक सिविल एविएशन को भी अधिगृहीत जमीनों के मुआवजे के लिए 171 करोड़ की राशि जिलाधिकारी के मार्फत तीन हफ्ते में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। याचिका की अगली सुनवाई पांच अक्टूबर को होगी। याचिका पर अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी, भारत सरकार के अधिवक्ता एसके राय, अथॉरिटी अधिवक्ता वीके उपाध्याय व राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता सीबी यादव ने पक्ष रखा।