Society को message देना भी जरूरी

बाइकाथन के क्रेज का इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि दिन प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सेंटर्स पर सुबह से शाम तक फॉर्म फिलअप और क्वेरी करने वालों की लाइन लगी हुई है। इनमें वह पैरेंट्स भी शामिल हैं जिनका लाडला पहली बार पार्टिसिपेट करने जा रहा है। ऐसे में पैरेंट्स बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ अपना रजिस्ट्रेशन भी करा रहे हैं। पेशे से टीचर विभोर अपने बेटे राजुल के साथ बाइकाथन सीजन फाइव में पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं। वह कहते हैं कि इस एज में अगर बच्चों को साइक्लिंग के जरिए सोसायटी को मैसेज देने का मौका मिल रहा है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। कम से कम वह अपनी जिम्मेदारियों को तो समझेंगे। ऐसे में मैं भी अपने बेटे का उत्साह बढ़ाने के लिए उसके साथ रहूंगा।

Last year भी फूले नहीं समाए थे

यह पहली बार नहीं है जब बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स भी बाइकाथन में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। पिछले सीजनों में भी भारी संख्या में पैरेंट्स बच्चों के साथ दूरी तय करते नजर आए। उनके साथ रहने से बच्चों का उत्साह दोगुना हो जाता है और वह दस किमी की दूरी कुछ मिनटों में ही तय कर लेते हैं। इसलिए अगर आप भी अपने लाडले को उसकी जिम्मेदारियों का अहसास इस एज में कराना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। क्योंकि, 24 नवंबर को होने वाली बाइकाथन के स्टार्ट होने में अब महज एक वीक का ही समय बचा है। आपका यह एक कदम उसे जीवनभर सोसायटी के प्रति अवेयर रहने की सीख दे सकता है।

Grouping भी होगी

एक बात तो है। साइक्लिंग करने का मजा ग्रुप में ही है। लास्ट ईयर तक स्टूडेंट्स ने ग्रुप में पार्टिसिपेट किया था। इस बार भी जिस तरह से रजिस्ट्रेशन हो रहा है उसको देखकर साफ है कि स्टूडेंट्स ग्रुप में साइक्लिंग का मजा लेंगे। उनके इस फन से सोसायटी को सेफ इन्वॉयरमेंट और फिटनेस का मैसेज भी मिलेगा।

फोटोग्राफ्स साथ लेकर आएं

बाइकाथन सीजन फाइव के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को फॉर्म फिलअप करते समय अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना जरूरी है। इसे फॉर्म पर उनकी आइडेंटिटी क्लीयर करने के लिए चस्पा किया जा रहा है। टीशर्ट और कैप देते समय इस फोटोग्राफ के जरिए ही कैंडिडेट की पहचान की जाएगी।

दिनभर लगी रही भीड़

लोगों ने संडे को जमकर बाइकाथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। आई नेक्स्ट ऑफिस सहित सिटी में बनाए गए सभी बीस सेंटर्स पर लोगों की भीड़ लगी रही। फन और फिटनेस की इस रैली का हिस्सा बनने का क्रेज साफ नजर आया। सुबह से लेकर शाम तक रजिस्ट्रेशन का सिलसिला चलता रहा। इसमें सभी एजग्रुप के लोग शामिल रहे। बता दें कि 24 नवंबर को होने वाले बाइकाथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 21 नवंबर निर्धारित की गई है।