प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न खेल तथा सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को को रेलगांव स्थित स्पोर्ट्स ग्राउन्ड सूबेदारगंज में दो दिवसीय उत्तर मध्य रेलवे आफिसर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे रविंद्र गोयल एवं उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष शिखा गोयल ने प्रोग्राम का शुभारम्भ किया।

टीम भावना के साथ लें हिस्सा
स्पोट्र्स एवं कल्चरल मीट 2024 के शुभारम्भ के अवसर पर महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे रविंद्र गोयल ने उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों प्रयागराज , झांसी, आगरा एवं मुख्यालय के दलों को नियमों के अनुसार एवं खेल भावना से इस मीट में भाग लेने की शपथ दिलायी। इसी क्रम में सभी टीमों के मार्च पास्ट का अवलोकन किया और गुब्बारे उड़ा कर इस मीट के शुभारंभ की घोषणा की। दो दिन तक चलने वाली स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट के दौरान क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, कैरम, चेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। एथलेटिक में 3 किलोमीटर की मिनी मैराथन, 3 किलोमीटर की वाक रेस, 100 मी दौड़ आदि के साथ-साथ, बॉक्स क्रिकेट, सैक रेस एवं स्पून रेस आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। कल्चरल काम्पिटीशन में वाद्य संगीत, गायन, नृत्य, अभिनय के अलावा पेंटिंग, रंगोली एवं मिमीक्री का आयोजन होगा।