प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोक सभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर चक्रव्यूह की संरचना का काम प्रशासन के जरिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। चुनावी कायों की प्लानिंग और इंतजाम को लेकर अधिकारी दिन रात कसरत कर रहे हैं। इसी के बीच एक अहम बात सामने आई हैं। जिस पर गौर किया जाय तो जिले भर के दो हजार 392 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग कराई जाएगी। मतलब यह कि कंट्रोल रूम में बैठकर अधिकारी इन मतदेय स्थलों पर बगैर मौके पर गए नजर रखेंगे। हर पल की स्थिति से अपडेट अधिकारी मतदान के दिन स्थिति सुरक्षा को लेकर यहां पर विशेष चौकन्ना रहेंगे। यह ऐसे मतदेय स्थल हैं, जहां पर कभी न कभी मतदान के दिन विवाद जैसी स्थितियां उत्पन्न हुई हैं।

कुल 4712 हैं मतदेय स्थल
जिला प्रशासन इन दिनों लोक सभा चुनाव के मोड में काम कर रहा है। इस चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। एक-एक बिन्दु व बातों का अधिकारियों के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। हर छोटी व बड़ी चीजों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर संजीदगी बरती जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े लोगों की मानें तो लोक सभा चुनाव के लिए जिले की बारह विधान सभाओं में कुल चार हजार 712 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें से कुछ ऐसे मतदेय स्थल हैं, जहां पर पिछले चुनावों में कभी-कभी मतदान के दिन स्थिति व शांति व्यवस्था को बिगाडऩे की कोशिश की गई है। सर्च किए गए ऐसे मतदेय स्थलों की संख्या करीब दो हजार 292 बताई गई है। इन सभी 2392 मतदेय स्थलों की मतदान के दिन वेब कास्टिंग कराई जाएगी। वेब कास्टिंग के जरिए इन मतदेय स्थलों पर अधिकारी पैनी नजर रखेंगे। मतदान के दिन यहां पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम होंगे। जरूरत के अनुरूप इन मतदेय स्थलों पर पीएसी के जवान भी लगाए जाएंगे।

वि.स। मतदेय स्थल वेबकास्ट
फाफामऊ 378 189
सोरांव 416 208
फूलपुर 435 228
प्रतापपुर 422 211
हंडिया 409 211
मेजा 339 170
करछना 352 178
इ.पश्चिमी 423 214
इ.उतरी 416 216
इ.दक्षिणी 377 194
बारा 371 186
कोरांव 374 186
------------------------
12 4712 2392
------------------------