घर के बाहर सोए थे

राम नरेश गुप्ता (85) नैनी एडीए कॉलोनी में रहते थेउनकी वाइफ का इंतकाल हो चुका थाइकलौता बेटा जगन्नाथ की भी डेथ हो चुकी हैपोता दयाकांत ही रामनरेश की देखरेख करता थादयाकांत ने बताया कि डेली की तरह उसके दादा ट्यूजडे को भी घर के बाहर सोए थेसुबह वह मृत पाए गएउनके सिर पर चोट के निशान थेसूचना पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजापोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हेड इंजुरी के चलते रामनरेश की मौत हुई

मकान बनवा रहा था

उधर इंडस्ट्रियल एरिया में भी वेडनसडे को एक बॉडी पाई गईलालापुर के रहने वाले सहदेव का बेटा शोभा लाल (45) इंडस्ट्रियल एरिया स्थितइंदरपुर में अपना मकान बनवा रहा थावह रात में वहीं सोता थाट्यूजडे की रात भी वह वहीं सोया थाअगले दिन कमरे में वह मृत पाया गयाबॉडी खून से लथपथ थीपड़ोसियों ने फैमिली मेम्बर्स को सूचना दी

कुछ नहीं बता पाए परिजन

दोनों ही मर्डर केस में फैमिली मेम्बर्स को हत्या की वजह नहीं समझ आ रही हैन तो राम नरेश गुप्ता के फैमिली वाले इस मामले में कुछ बता पा रहे थे और ना ही शोभा लाल केपुलिस भी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैफिलहाल दोनों मामलों की जांच में पुलिस जुटी है

कैसे लगी गोली

उधर वेडनसडे इवनिंग नैनी में ही रहस्यमय परिस्थितियों में युवक को गोली लग गईउसे प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गयापुलिस के मुताबिक महेन्द्र सिंह नैनी लेबर कॉलोनी में रहते हैंउनका 22 साल का बेटा मनीष हैमहेन्द्र सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते हैंशाम को करीब चार बजे मनीष के सीने में गोली लग गईकिसी ने उस पर फायर किया या वह हादसे का शिकार हुआ, इस पर फैमिली मेंबर्स ने चुप्पी साध ली है