प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से हाईटेक किए जाने की मांग चल रही थी। सूचनाओं का संकलन रजिस्टर पर आधारित था और इसे हर जगह कैरी करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में डिजिटल फार्म को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार से लैपटॉप वितरण शुरू किया गया है। सबसे पहले चाका और कोटवा से इसकी शुरुआत हुई। सीएमओ डॉ। नानक सरन ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 244 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी जल्द ही डिजिटल हो जाएंगे।

यह होगा फायदा

सीएमओ ने बताया कि लैपटॉप के प्रयोग से सीएचओ योजनाओं की रिपोर्टिंग पोर्टल पर जल्दी कर सकेंगे।

मरीजों के हेल्थ रिकॉर्ड्स बनाने में सहूलियत मिलेगी।

साथ ही मरीजों का ब्योरा लैपटॉप में सुरक्षित रखा जा सकेगा।

मरीजों का सीबैक फार्म भरने से एनसीडी पोर्टल पर फीडिंग आसान होगी। ई-संजीवनी, टेलीमेडिसिन आदि को प्रोत्साहन मिलेगा।

एसीएमओ डॉ। सत्येन राय ने बताया कि लैपटॉप से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर डेली ओपीडी रिपोर्ट्स व मासिक रिपोर्ट्स कम समय में बन जाएगी।

आयोजन में नोडल अधिकारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डॉ। अशोक कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। एके तिवारी, डॉ। आरके श्रीवास्तव व डीसीपीएम अशफाक़ अहमद आदि उपस्थित रहें।

ये सूचनाएं होंगी डिजिटल

इन केंद्रों पर प्रसव पूर्व गर्भवती की जांच, संस्थागत प्रसव, गंभीर नवजात का चिन्हांकन, टीकाकरण, क्षय रोग की जांच, उच्च रक्तचाप व मधुमेह की जांच व उपचार, टेलीकंसल्टेशन सेवाएं, नॉन कम्युनिकेवल डिसीज(एनसीडी), टीकाकरण समेत 15 तरह की सेवाएं उपलब्ध हैं। साथ ही वार्षिक कैलेंडर के अनुसार आयोजित वेलनेस गतिविधियां, जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक, शहरी स्वास्थ्य व पोषण दिवस का आयोजन शामिल है। यह भी सुविधाओं की सूचना ई फार्म में संग्रहित की जाएंगी।