प्रयागराज (बयूरो)। विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर तमन्ना इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज प्रयागराज के राहवेद परिसर स्थित गोगा मेमोरियल सभागार में नर्सेज सम्मान समारोह के अवसर पर आयोजित प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रूप में पधारे डॉक्टर राकेश शर्मा, मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर समस्त नर्सेज को बधाई दी और उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बताया।

कई संस्थान से पहुंचीं नर्सेज
तमन्ना संस्थान प्रतिवर्ष नर्सिंग क्षेत्र में अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाली नगर की नर्सेज को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन करता आया है। इसी क्रम में इस वर्ष भी प्रयागराज स्थित विभिन्न चिकित्सालयों की नर्सेज को प्रोग्राम के चीफ गेस्ट डॉ। राकेश शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें ज्योति, क्रांति देवी, पायल द्विवेदी, विजयलक्ष्मी, शुभा सिंह, स्वाति कुमारी, मधु रानी गुप्ता, सरस्वती दत्त, अंजलि, निकिता जॉर्ज, भावना मिश्रा, शशि कला, दुहिता सिंह, माला शर्मा, मीरा सिंह का नाम शामिल रहा। छाया ऑस्टिन तथा श्रीमती रामेश्वरी शुक्ला उपस्थित रहीं। संस्थान की निदेशक डॉक्टर नजमी रहमान ने कहा कि विषम परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद नर्सेज अपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रही हैं। इनके त्याग व साहस को कोरोना महामारी के दौरान देखा जा चुका है। अध्यक्षता संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शुक्ला ने तथा संचालन सुप्रिया पाल व ज्योति सिंह ने किया। प्रशासक डॉक्टर एलडीपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। नर्सिंग प्रधानाचार्य पी थापा, आंचल अग्रवाल, अलका लाल, जरीना, आरती, शिल्पा, सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।