बंद रहेगा वाहन स्टैंड  

 उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क विभाग के मुताबिक मेले के दौरान पडऩे वाले मुख्य स्नान पर्व पर सिविल लाइंस साइड और प्लेटफार्म एक की तरफ पडऩे वाले वाहन स्टैंड बंद रहेंगे। रेलवे की तरफ से जारी इंस्ट्रक्शन में कहा गया है कि मुख्य स्नान से एक दिन पहले ही स्टैंड को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि जो वाहन पहले से ही स्टैंड पर रखे होंगे उन्हें वाहन स्वामी के आने पर उन्हें दे दिया जाएगा। इसके अलावा मेन इंट्री गेट से अंदर किसी वाहन के आने की इजाजत नहीं होगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एसपी जीआरपी डी के राय ने बताया कि मकर संक्रांति को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर जीआरपी के अलावा आरपीएफ के जवानों को भी सुरक्षा के दृष्टि से तैनात किया गया है। वहीं जगह जगह होमगार्ड के जवानों को भी लगाया गया है। इलाहाबाद जंक्शन समेत मंडल में पडऩे वाले जितने छोटे बड़े स्टेशन है सभी पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही बम स्क्वाड को तैनात किया गया है। यह दस्ता समय समय पर जांच करता रहेगा।