केपी इंटर कालेज में अव्यवस्थाओं को लेकर परीक्षकों ने किया विरोध

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कई केन्द्र ऐसे हैं जहां परीक्षकों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है। मंगलवार को सिटी के केपी इंटर कालेज भी ऐसा ही मामला सामने आया, जहां परेशान परीक्षकों ने हंगामा कर दिया। परीक्षकों ने मूल्यांकन केन्द्र पर पंखे और पीने के पानी की मांग की।

लगभग दो लाख कापियां जंची

जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए आठ केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें चार मूल्यांकन केन्द्रों पर हाईस्कूल व चार मूल्यांकन केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। मंगलवार को आठों मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल एक लाख 84 हजार 930 कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया। इसमें हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 73 हजार 122 व इंटरमीडिएट की एक लाख 8 हजार 808 कापियां शामिल रहीं।

कहां जंची कितनी कॉपियां

मुल्यांकन केंद्र जंची कॉपियां

जीजीआईसी 10,282

अग्रसेन इंटर कालेज 16,040

केसर विद्यापीठ इंटर कालेज 19,800

भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज 30,000

जीआईसी 24,257

केपी इंटर कालेज 25,046

सीएवी इंटर कालेज 22011

एग्लोबंगाली इंटर कालेज 37,494