प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस पेपर लीक प्रकरण का एसटीएफ ने पटाक्षेप कर दिया है। एसटीएफ ने नोएडा में पेपर लीक कराने वाले मुख्य आरोपित राजीव नयन को पकड़ा है। उससे कई अहम जानकारियां एसटीएफ को लगी है। इस आधार पर एसटीएफ ने अपनी जांच आगे बढ़ा दी है। अब इस मामले में एसटीएफ को आधा दर्जन सहयोगियों की तलाश है। आरोपितों के तार मध्य प्रदेश से जुड़े हुए हैं। एसटीएफ मुख्य आरोपित के पकड़े जाने के बाद अन्य सहयोगियों की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि अभी किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है।

फरवरी में हुई थी पुलिस भर्ती परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को हुई थी। परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इस पर प्रयागराज में छात्रों ने आंदोलन कर दिया था। आंदोलन कई दिनों तक चला था। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने पुलिस भर्ती परीक्षा को रद करने की घोषणा की थी। इस मामले में मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 3,4,7,8,9 के अलावा धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया था।

मेजा का रहने वाला है मुख्य आरोपित
पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला मुख्य आरोपित इंजीनियर राजीव नयन मिश्रा मेजा थाना क्षेत्र के अमरौरा गांव का रहने वाला है। राजीव नयन मिश्रा के पिता दीनानाथ मिश्रा और मां की मौत हो चुकी है। जिसके बाद वह वह अपने मामा के घर भोपाल में रहने लगा। वहां से उसने 2010 में बीटेक की पढ़ाई की।

नोएडा में पकड़ा गया राजीव
मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। नोएडा एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने सीओ नवेंदु सिंह और दारोगा अक्षय त्यागी की टीम को मामले के खुलासे के लिए लगाया था। मंगलवार को एसटीएफ के सीओ नवेंदु सिंह को सूचना लगी कि राजीव नयन मिश्रा भोपाल से दिल्ली आया है। दिल्ली से वह नोएडा एलजी चौक किसी से मिलने आ रहा है। इस पर एसटीएफ टीम ने वहां पर घेराबंदी की। मंगलवार की रात राजीव नयन एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ ने राजीव से पूछताछ की तो कई अहम जानकारियां हाथ लगी।

रवि अत्री मिले तो आगे बढ़े विवेचना
एसटीएफ के मुताबिक राजीव नयन मिश्रा को नोएडा के रवि अत्री के मार्फत पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर मिला था। यह जानकारी एसटीएफ को गिरफ्तारी के बाद राजीव ने दी है। अब एसटीएफ रवि अत्री की तलाश में लगी हुई है। हालांकि बुधवार की रात तक रवि अत्री की गिरफ्तारी की कोई सूचना एसटीएफ नोएडा द्वारा नहीं दी गई।

अहमदाबाद में छपा था पेपर
पुलिस भर्ती परीक्षा में मुख्य सूत्रधार राजीव नयन तो पकड़ लिया गया है, मगर उसका सहयोग करने वाले अभी फरार हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर अहमदाबाद में ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने छापा था। एसटीएफ को पता चला है कि पेपर कंपनी से ही लीक हुआ है। ऐसे में अब जांच के दायरे में कंपनी भी आ गई है। हालांकि कंपनी पर जांच शुरू करने के पहले एसटीएफ रवि अत्री की तलाश कर रही है। क्योंकि राजीव ने बताया है कि उसे पेपर रवि अत्री ने दिया है। अब रवि अत्री और कंपनी के बीच कितने लोग हैं, इसका पता रवि अत्री की गिरफ्तारी के बाद ही चल सकेगा।

ग्वालियर में जेल जा चुका है राजीव
इंजीनियर राजीव नयन मिश्रा पेपर लीक कराने के मामले में कई साल से लगा हुआ है। राजीव ने पेपर लीक कराने को अपना पेशा बना लिया। जिसका नतीजा है कि राजीव नयन को ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम जेल भेज चुकी है। राजीव नयन पर 2019 में मध्य प्रदेश के भोपाल में एनएचएम के तहत नर्सिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने का आरोप है। इस मामले में भी वह जेल काट चुका है। इस मामले में वह जमानत पर छूटा है। राजीव के साथ भोपाल के तरुणेश अजारिया को भी जेल भेजा गया था।

पुलिस भर्ती परीक्षा में मुख्य सूत्रधार राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। वह मेरठ में दर्ज पेपर लीक केस में वांछित था। उससे पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। पेपर लीक प्रकरण में सहयोग करने वाले रवि अत्री की तलाश की जा रही है।
नवेंदु सिंह, सीओ एसटीएफ नोएडा