प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल हत्याकांड का शूटर गुड्डू मुस्लिम पुलिस के गले की फांस बना हुआ है। उसे न तो अधिकारी उगल पा रहे हैं और न निगल पा रहे। उसकी तलाश में लगी पुलिस अब पूर्वांचल के एक पूर्व बाहुबली सांसद की शरण में पहुंच गई है। उससे शूटर की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी जा रही है। क्योंकि गुड्डू मुस्लिम कभी इस बाहुबली के साथ काम करता था और इसके बाद वह माफिया अतीक के संपर्क में आ गया। अब पुलिस को उम्मीद है कि पूर्व सांसद से सुरागकशी होने पर गुड््डू मुस्लिम के गिरहबान तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
लखनऊ में बना रखा है ठिकाना
पूर्व बाहुबली सांसद के करीब आने के बाद गुड्डू मुस्लिम उसके तमाम अपराधिक मामलों का हिस्सेदार बना था। यही कारण था कि उसने लखनऊ में अपना ठिकाना बना लिया। पुलिस को भी लग रहा है कि एनकाउंटर से बचने के लिए शूटर गुड्डू मुस्लिम पूर्व सांसद से कांटेक्ट कर सकता है। इतना ही नही एक सफेदपोश के संपर्क में भी शूटर रहा है और पुलिस इसके पास भी मदद मांगने पहुंची है। पुलिस इन लोगों से अपील कर रही है कि अगर शूटर उनसे संपर्क करता है तो तत्काल हमें बता दिया जाए। यह भी बता दे कि पूर्व सांसद का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। उनका विवादों से गहरा नाता है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बम फेकने का तरीका
24 फरवरी को सुलेम सराय स्थित घर के सामने ही दिन दहाड़े शूटरों ने राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को गोलियों से छलनी कर दिया था। इस वारदात में अतीक का बेटा असद शामिल था। उसके साथ गुड्डू मुस्लिम भी मौजूद था। जिस तरह से गुड््डु बम फेक रहा था, यह तरीका सोशल मीडिया ट्रेंड करने लगा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह सफेद रंग के झोले में बम रखकर चला रहा है। उसके बम चलाने से बाकी शूटर्स को भागने में काफी मदद मिली। गुड्डू मुस्लिम के बम से ही सिपाही राघवेंद्र की मौत भी हुई थी। जब राघवेंद्र गली के भीतर भागकर जान बचाने में लगा था तभी गुड््डू मुस्लिम के अचूक निशाने से बम सीधे सिपाही की पीठ पर लगा और उसकी मौत हो गई।

यूपी में अतीक का तो स्कूल में असद का रहा है जलवा
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि अतीक का यूपी में जलवा आज भी कायम है। अतीक को हार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। जिसको भी अतीक ने मुंह से बोल दिया कि तो का एक दिन जरूर मरबे तो उसको अतीक न जरूर मारा है। यही स्टाइल अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद के अंदर भी है। वह भी अपने स्कूल टाइम पर अपना जलवा कायम कर रखा था। सूत्र बताते है कि एक दिन स्कूल में कोई प्रतियोगिता हुई। उसमें असद की टीम हार गई। जिसके असद ने देख लेने की धमकी दी। क्योंकि प्रतियोगिता होने से पहले असद ने दूसरे टीम को हार जाने की चेतावनी दी थी। लेकिन टीम ने उसकी बात नहीं मानी। वह टीम जीत गई। जिसके बाद असद ने स्कूल के अंदर ही टीम के लड़कों को पीटा। उसके बाद टीचर तक को बाहर निकलने पर धक्का-मुक्की तक किये।