विभागीय जांच के नाम पर कर्मचारी से मांगी थी घूस

पैसे लेते समय ही सीबीआई अधिकारियों ने पकड़ा

ALLAHABAD: डाक विभाग के दो अफसर थर्सडे की शाम को जांच खत्म करने के नाम पर विभागीय कर्मचारी से घुस लेते हुए पकड़े गए। संबंधित कर्मचारी की सूचना पर पहुंची सीबीआई ने दोनों को पकड़ा और अपने साथ ले गई।

सीबीआई से की थी शिकायत

अभिषेक तिवारी जीपीओ इलाहाबाद में कार्यरत है। उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी। उसने सीबीआई को दी कंप्लेन में आरोप लगाया कि डाक सहायक गौरव श्रीवास्तव उससे जांच खत्म करने की मांग पर तीस हजार रुपये घूस मांग रहे हैं। कर्मचारी की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया और थर्सडे की शाम को लगभग छह बजे जीपीओ पहुंची।

रंगेहाथ पकड़े गए

सीबीआई के निर्देश पर अभिषेक ने जैसे ही तीस हजार रुपये गौरव को पकड़ाए सीबीआई अफसरों ने उन्हें दबोच लिया। सीबीआई की पकड़ में आने के बाद गौरव ने बताया कि इसमें से 15 हजार रुपये उसके हैं और 15 हजार विनोद श्रीवास्तव को देने हैं। उसके बयान के आधार पर सीबीआई ने विनोद को भी कब्जे मे ले लिया।

वर्जन

मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। बस इतनी सूचना है कि दो विभागीय लोगों को सीबीआई ने पकड़ा है। मामले की विभागीय जांच भी कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

सुनील कुमार राय, डायरेक्टर