इसी सत्र में प्रवेश पा सकेंगे अभ्यर्थी

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय को बड़ी सफलता मिली है। दूरस्थ शिक्षा में अहम योगदान देने वाले यूपीआरटीओयू के 94 शैक्षिक कार्यक्रमों को यूजीसी से मान्यता मिल गई है। आगामी सत्र 2016-17 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व यूजीसी से मान्यता मिलना विवि के लिए बड़ी उपलब्धि है। विवि में जुलाई सत्र की प्रवेश प्रक्रिया अगले सप्ताह प्रारम्भ होगी।

अभी तक 83 कार्यक्रम थे संचालित

कुलपति प्रो। एमपी दुबे ने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। यूजीसी से जिन 94 कार्यक्रमों को मान्यता मिली है। उसमें ज्यादातर रोजगारपरक एवं कौशल विकास पर आधारित हैं। इसमें स्नातक, परास्नातक डिप्लोमा एवं प्रमाणपत्र वाले कार्यक्रम शामिल हैं। प्रो। दुबे ने बताया कि अभी तक विवि 83 कार्यक्रम संचालित कर रहा था अब 94 कार्यक्रमों की मान्यता मिलने से युवाओं को करियर संवारने का अवसर मिलेगा।

प्रमाण पत्र व डिप्लोमा कर सकते हैं

इसमें योग, पंचायती राज, डेयरी फार्मिग, गांधी विचार एवं शांति अध्ययन, उपभोक्ता संरक्षण, ग्रीन सोशल वर्क, ज्वैलरी डिजाइनिंग, पेपर क्राफ्ट, मानव अधिकार, आपदा प्रबंधन, फैशन डिजाइनिंग, टैक्सटाइल डिजाइनिंग, फोरेंसिक साइंस, पर्यटन प्रबंधन, कम्प्यूटर हार्डवेयर टेक्नोलॉजी, होम आर्ट्स, फोटोग्राफी जैसे महत्वपूर्ण विषय हैं। जिनमें प्रवेश लेकर छह माह व एक वर्ष में प्रमाणपत्र एवं डिप्लोमा कोर्स पूरा करके अभ्यर्थी अपना हुनर व जानकारी विकसित कर सकते हैं।