- लापरवाही बरतने पर राशन कार्ड हो जाएगा कैंसिल

- राशनकार्ड नवीनीकरण फॉर्म भरने की लास्ट डेट है आज

<- लापरवाही बरतने पर राशन कार्ड हो जाएगा कैंसिल

- राशनकार्ड नवीनीकरण फॉर्म भरने की लास्ट डेट है आज

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: आज अंतिम मौका है। अगर चूक गए तो आपका राशन कार्ड कैंसिल भी हो सकता है। एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से राशन कार्ड नवीनीकरण की लास्ट डेट 20 मई जारी की गई है। ऐसे में जिनके फॉर्म कोटेदार के पास पहुंच चुके हैं वह आज इसे लेकर भर दें। हालांकि, इस प्रॉसेस को लेकर उपभोक्ताओं में कुछ कन्फ्यूजन जरूर है लेकिन उनके सॉल्यूशंस भी हैं। इसलिए बेहतर होगा कि कोटेदार से से फॉर्म लेकर आज ही भरकर जमा कर दें।

देने कोई नहीं आएगा, खुद जाकर लें

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए शासन से उपलब्ध कराए गए कम्प्यूटराइज्ड फॉर्म में उपभोक्ता का नाम लिखा है लेकिन पता नदारद है। इसलिए अगर आप उम्मीद कर रहे हैं कि कोटेदार इसे घर पर पहुंचाएगा तो यह भूल है। आज ही कोटेदार से अपना फॉर्म प्राप्त कर लें। ऑफिसर्स का कहना है कि उपभोक्ता के एड्रेस बदल सकते हैं, यही रीजन है कि फॉर्म पर उनका पता नहीं दिया गया है। नवीनीकरण के दौरान इन्हें बदला जा सकता है।

वेबसाइट पर देख लें अपना नाम

अगर किसी कार्ड धारक का नाम सरकारी वेबसाइट <आज अंतिम मौका है। अगर चूक गए तो आपका राशन कार्ड कैंसिल भी हो सकता है। एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से राशन कार्ड नवीनीकरण की लास्ट डेट ख्0 मई जारी की गई है। ऐसे में जिनके फॉर्म कोटेदार के पास पहुंच चुके हैं वह आज इसे लेकर भर दें। हालांकि, इस प्रॉसेस को लेकर उपभोक्ताओं में कुछ कन्फ्यूजन जरूर है लेकिन उनके सॉल्यूशंस भी हैं। इसलिए बेहतर होगा कि कोटेदार से से फॉर्म लेकर आज ही भरकर जमा कर दें।

देने कोई नहीं आएगा, खुद जाकर लें

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए शासन से उपलब्ध कराए गए कम्प्यूटराइज्ड फॉर्म में उपभोक्ता का नाम लिखा है लेकिन पता नदारद है। इसलिए अगर आप उम्मीद कर रहे हैं कि कोटेदार इसे घर पर पहुंचाएगा तो यह भूल है। आज ही कोटेदार से अपना फॉर्म प्राप्त कर लें। ऑफिसर्स का कहना है कि उपभोक्ता के एड्रेस बदल सकते हैं, यही रीजन है कि फॉर्म पर उनका पता नहीं दिया गया है। नवीनीकरण के दौरान इन्हें बदला जा सकता है।

वेबसाइट पर देख लें अपना नाम

अगर किसी कार्ड धारक का नाम सरकारी वेबसाइट fes.up.nic.in fes.up.nic.in पर उपलब्ध है लेकिन उसने अभी तक नवीनीकरण के लिए कम्प्यूटराइज्ड फॉर्म नहीं भरा है तो वह अपने इलाके के कोटेदार से इसे प्राप्त कर सकता है। इसे भरकर जिला पूर्ति अधिकारी ऑफिस में जमा कराना होगा। बता दें कि इसके पहले भी ये फॉर्म उपलब्ध कराए गए थे और इसकी डेडलाइन फ्क् मार्च ख्0क्ब् निर्धारित की गई थी।

वोटर आईडी कार्ड का भी है सॉल्यूशन

फॉर्म फिलअप करने वालों में वोटर कार्ड की अनिवार्यता को लेकर जबरदस्त कन्फ्यूजन है। शासन की ओर से फॉर्म के साथ उपभोक्ता का वोटर आईडी कार्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी भी ऐसे कई उपभोक्ता हैं जिनके पास कार्ड मौजूद नहीं हैं। ऐसे में ऑफिसर्स का कहना है कि राशन कार्ड में शामिल नामों में से किसी का भी वोटर कार्ड लगाया जा सकता है।

क्यों चलाया जा रहा है अभियान?

फर्जी उपभोक्ताओं की पहचान कर उनका राशन कार्ड कैंसिल करने के लिए गवर्नमेंट की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है। नवीनीकरण में उपभोक्ता यूनिक आईडी नंबर के जरिए अपने खाते से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर कोटेदार से राशन खरीद सकेंगे। सोर्सेज बताते हैं कि हाल ही में खाद्य सुरक्षा बिल संसद से पास हुआ है। इसकी सब्सिडी भी इसी यूनिक नंबर के जरिए मिलेगी। साथ ही कोटेदार द्वारा बनाए गए फर्जी राशन कार्ड का लेखाजोखा भी इस अभियान के जरिए सामने आ जाएगा।

ब्0 फीसदी अभी भी हैं बाकी

जिले में क्8 लाख के आसपास राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से ब्0 फीसदी का फॉर्म अभी तक जमा नहीं हो सका है। वहीं शहर में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या भ्0 फीसदी के आसपास है। बहुत से ऐसे उपभोक्ता भी हैं जिनका फॉर्म कोटेदार को नहीं मिला है। इनकी सूची तैयार की जा रही है। सोर्सेज की मानें तो एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी डेडलाइन को बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल डेट बढ़ाए जाने को लेकर सोमवार को कोई आदेश या निर्देश जारी नहीं किया गया है। उधर लास्ट डेट को देखते हुए क्9 मई को जिला पूर्ति ऑफिस में फॉर्म जमा करने वालों की भीड़ लगी रही।

कहां कितने उपभोक्ता

जिले में कुल एपीएल कार्ड धारक- क्ब्.8ख् लाख

जिले में कुल बीपीएल कार्ड धारक- क्.8ख् लाख

अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या- 88 हजार

दिक्कत आए तो यहां करें संपर्क

फॉर्म भरने के दौरान उपभोक्ता को अपने वोटर कार्ड, बैंक का नाम और खाता संख्या व गैस कनेक्शन की डिटेल देनी होगी। इसके बाद उपभोक्ता को यूनिक आईडी नंबर मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने फॉर्म भरने संबंधी प्रॉसेस में होने वाली दिक्कतों से निजात के लिए संबंधित ऑफिसर्स के नंबर हेल्प डेस्क के तौर पर जारी किए हैं। जरूरत पड़ने पर इन पर संपर्क किया जा सकता है-

प्रखंड या तहसील का नाम क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी का नाम व नंबर

प्रखंड एक सुशील कुमार यादव-98फ्8क्भ्ब्8क्ब्

अशफाक अहमद-9फ्फ्म्8म्क्क्77

प्रखंड दो उमेश चंद्र-9ब्क्भ्फ्भ्0फ्79

परवीन हाशमी-979ख्87भ्म्8ब्

प्रखंड तीन पृथ्वी राज-998ब्ब्0ख्90म्

प्रखंड चार नीलेश उत्पल-9ब्क्भ्ख्0फ्फ्ख्ख्

शैलेंद्र कुमार-9ब्भ्ब्क्89फ्भ्0

प्रखंड पांच उदय राज-800ब्79ब्097

मेजा सतीशचंद्र मिश्रा-7म्07ख्0म्0म्क्

कोरांव आलोक कुमार-9ब्भ्फ्ख्भ्ख्म्9म्

करछना आलोक कुमार-9ब्भ्फ्ख्भ्ख्म्9म्

बारा पृथ्वी राज-998ब्ब्0ख्90म्

हंडिया मनीष कुमार-9ब्क्भ्0भ्ब्70क्

चंद्रकांत शर्मा-99फ्म्9क्77ब्ख्

सदर सुधांशु त्रिपाठी-9ब्क्भ्ख्क्ब्8फ्ख्

फूलपुर सत्यदेव-9ब्क्भ्म्म्0ख्90

सोरांव शैलेंद्र कुमार-9ब्भ्ब्क्89फ्भ्0