प्रयागराज (ब्‍यूरो)। चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो रहा है। ऐसे में विंध्याचल में देवी दर्शन के लिए जाना है तो परेशान होने की बात नहीं। रेलवे व रोडवेज ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तमाम सुविधाएं बढ़ाई हैं। रेलवे ने अपनी तैयारी को पूरा कर लिया है। रेलवे पूर्व में ही राजधानी एक्सप्रेस को छोड़कर विंध्याचल स्टेशन पर अन्य ट्रेनों के ठहराव की घोषणा कर चुका है। वहीं, सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। वहीं रोडवेज ने भी बसों के संचालन की संख्या को बढ़ा दिया है।

खोले गए अतिरिक्त टिकट काउंटर
रेलवे प्रशासन ने विंध्याचल स्टेशन पर ट्रेनों की समय सारिणी, किराया सूची के बोर्ड लगा दिए हैं।
विंध्याचल स्टेशन पर पांच नए टिकट काउंटर, एक खोया पाया केंद्र और एक पूछताछ केंद्र बनाया है। यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए खोले गए अतिरिक्त टिकट काउंटर पर 14 कर्मचारियों की तैनाती की है। जबकि पंद्रह टिकट चेकिंग स्टाफ भी लगाया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए पांच वाटर प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों के लिए दस स्नान घर एवं बीस शौचालय की सुविधा की गई है।

चैत्र नवरात्र में विंध्याचल में देवी दर्शन के लिए लाखों की भीड़ होती है। इसलिए इस बार रेलवे ने विंध्याचल स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया है। ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।
अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी


09 अप्रैल को भोर में पांच बजे चलेगी पहली बस
17 अप्रैल तक जीरो रोड से हर 30 मिनट पर बस ।
180 बसों का संचालन प्रतिदिन
115 बसें प्रयागराज परिक्षेत्र से चलेंगी
50 बसें जीरो रोड-मीरजापुर के लिए ङ्क्षवध्याचल होकर चलेंगी
10 बसें प्रयागराज-ङ्क्षवध्याचल-वाराणसी मार्ग पर चलेंगी
15 बसें प्रयागराज-ङ्क्षवध्याचल-मीरजापुर मार्ग पर चलेंगी
25 बसें रिजर्व होंगी

लोकमान्यतिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, गुवाहाटी-लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस, भागलपुर-लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस का ठहराव ङ्क्षवध्याचल में होगा। सूबेदारगंज-पीडीडीयू मेमू का संचालन शनिवार और रविवार को भी होगा। चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।