मरीजों को हुई परेशानी, जूनियर डॉक्टरों ने संभाला मोर्चा

ALLAHABAD: अपनी मांगों को लेकर संविदा नर्सो के हड़ताल पर चले जाने से रविवार को एसआरएन हॉस्पिटल के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें सुविधाओं के लिए वार्डो के चक्कर काटने पड़े। हालांकि, हड़ताल की भनक होने से एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पहले से वार्ड ब्वॉय और जूनियर डॉक्टर्स को सतर्क कर रखा था, जिससे काफी हद तक दिक्कतों को दूर करने में सफलता मिली। इस बीच नर्सों ने अधिकारियों और मंत्रियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

केंद्रीय राज्यमंत्री से की मुलाकात

हड़ताल पर गई 83 संविदा नर्सो ने रविवार को डीएम ऑफिस पहुंचकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद श्यामाचरण गुप्त और कमिश्नर राजन शुक्ला से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। उनका कहना था कि उन्हें कई माह से वेतन नहीं दिया गया और बिना किसी सूचना के नोटिस थमा दी गई। बता दें कि एक साल पहले संविदा पर रखी गई 83 नर्सो की भर्ती सैनिक कल्याण निगम द्वारा की गई थी। शासन ने अब नसरें की भर्ती के लिए नई संस्था उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम को यह जिम्मेदारी दे दी है। नई संस्था द्वारा दोबारा नर्सो की भर्ती करने की तैयारी से पुरानी नर्सो के नौकरी से बेदखल की नौबत आ गई है।