-सुलेमसराय दधिकांदो कमेटी की हुई मीटिंग

ALLAHABAD:प्रख्यात दधिकांदो मेला आयोजन स्थल की तैयारियां जोरों पर हैं। मगर, यहां जिस सड़क पर झांकियां निकलनी है, उसकी हालत खस्ता है। पूरी तरह से टूटी-फूटी हुई है। पटरियां भी क्षतिग्रस्त हैं। वहीं, बिजली के तारों का जंजाल फैला हुआ है। गुरुवार को सुलेमसराय दधिकांदो मेला कमेटी के सदस्यों ने मीटिंग कर समस्याओं पर चिंता जताई।

कमिश्नर ने भी किया भ्रमण

मेला कमेटी की मीटिंग से पहले कमिश्नर राजन शुक्ला सुलेमसराय पहुंचे। जहां उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ चौफटका से मुंडेरा तक मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। कमिश्नर ने सुलेमसराय बाजार चौराहा से गल्ला मंडी तक 200 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क बनाने का आदेश दिया। जहां भगवान कृष्ण-बलदाऊ की झांकियां सजाई जाती हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स के साथ भी मेला कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें सदस्यों ने समस्याएं रखीं। मीटिंग में नगर निगम, बिजली, जल संस्थान, गंगा प्रदूषण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। लेकिन पीडब्ल्यूडी की ओर से कोई भी नहीं पहुंचा था। मीटिंग में मेला प्रभारी सुभाष केसरवानी, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, वीरेंद्र केसरवानी, पंकज पाठक, सुशील केसरवानी, अतुल केसरवानी मौजूद रहे।