एयू की स्टूडेंट

नेहा(परिवर्तित नाम) इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्टडी करती है। वह हॉस्टल में रहती है। इंटर में स्टडी करने के दौरान उसकी फ्रेंडशिप विनीत (परिवर्तित नाम) से हो गई। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। वे साथ में स्टडी के साथ आउटिंग पर भी जाने लगे। पिक्चर देखने के साथ-साथ पार्टी और मस्ती भी होने लगी। नेहा ने विनीत के साथ की कई पिक्चर मोबाइल से स्नैप की तो विनीत ने भी क्लोज पिक्चर बनाए।

ब्रेकअप हो गया

कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक था। लेकिन इस बीच किसी बात को लेकर नेहा और विनीत में लड़ाई हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि उनके बीच ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप में नेहा तो विनीत को भूल गई लेकिन विनीत उसे भूल न सका। नेहा ने अब फेसबुक से भी उसे अनफ्रेंड कर दिया था। लेकिन विनीत उसे आज भी वॉच कर रहा था। इस बीच नेहा की जिन्दगी में अभिषेक ने दस्तक दी। एयू के स्टूडेंट अभिषेक से उसकी फ्रेंडशिप हो गई।

पिक्चर अपलोड कर दिया

विनीत को जब इस बात की जानकारी हुई कि उसकी गर्लफ्रेंड अब अभिषेक के साथ घूमती है तो उसे यह बात बर्दाश्त नहीं हुई। वह हर हाल में बदला लेने की सोचने लगा। विनीत ने ही नेहा को फेसबुक के बारे में बताया था और उसकी प्रोफाइल भी विनीत ने ही बनाई थी। ऐसे में वह नेहा का ईमेल आईडी ही नहीं उसका पासवर्ड भी जानता था। एक दिन जब उसने देखा कि नेहा और अभिषेक की पिक्चर एफबी पर साथ में लगी है तो उसे बुरा लगा। विनीत ने अपनी पुरानी पिक्चर निकाली जिसमें वह नेहा के साथ था। उस पिक्चर को नेहा के प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया। जब नेहा ने इस पिक्चर को देखा तो दंग रह गई।

 

साइबर सेल में किया कंप्लेन

नेहा की लाइफ में भूचाल आ गया। क्योंकि नेहा ने अभिषेक को अपने पुराने ब्वायफ्रेंड के बारे में नहीं बताया था। अभिषेक ने उसकी पिक्चर देखकर नेहा से कंप्लेन करनी शुरू कर दी थी। एक के बाद एक पिक्चर अपलोड हो रही थी। नेहा खुद हैरान थी कि उसके प्रोफाइल से पिक्चर कौन अपलोड कर रहा है। लास्ट में उसने पुलिस में कंप्लेन किया। मामले की जांच साइबर सेल को दे दी गई।

जांच में खुला राज

साइबर सेल की जांच में आईपी एडे्रस की मदद से यह पता चल गया कि नेहा की दूसरी पिक्चर बाहर से अपलोड की गई है। इस दौरान पुलिस ने नेहा के अलावा उसके दोनों ब्वायफ्रेंड को बुलाकर पूछताछ शुरू की तो मामला खुलता चला गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसका प्रोफाइल ब्लाक करवा दिया।

नेहा के पैरेंट्स को बुलाकर भी फेसबुक के बारे में बताया गया था। उन्हें नहीं पता था कि उनकी लाडली फेसबुक यूज करती है। ऐसे कई कंप्लेन मिलते हैं जिसके बाद उनके पैरेंट्स को बुलाकर वार्न किया जाता है। अब नेहा की प्राब्लम साल्व कर दी गई है।

ज्ञानेन्द्र राय

साइबर सेल प्रभारी