- यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को जारी किया डायरेक्शन

-न्यू एजुकेशन पालिसी की सक्सेस के लिए करना होगा वर्क

-क्वालिटी एजुकेशन, इनोवेशन व रिसर्च पर बेस्ड होगी पढ़ाई

vikash.gupta@@inext.co.in

ALLAHABAD: कंट्री का कोई भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट दुनिया के टॉप दो सौ इंस्टीट्यूशंस में शामिल नहीं है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विजिटर और भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इसमें सुधार के लिए देशभर में बहस जारी है। यही कारण है कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए दृढ़ता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए गवर्नमेंट ने न्यू एजुकेशन पालिसी को लागू करने का निर्णय लिया है।

बीस बिन्दुओं को किया है शामिल

न्यू एजुकेशन पॉलिसी को अपनाने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने न्यू एकेडमिक सेशन ख्0क्भ्-क्म् के लिए देशभर की यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर्स को डायरेक्शन जारी किया है। जिसमें बीस ऐसे बिन्दुओं को दर्शाया गया है जिनका अनुपालन करना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। इसमें हायर एजुकेशन की रिफार्म पालिसी के तौर पर क्वालिटी एजुकेशन, इनोवेशन और रिसर्च को केन्द्र में रखा गया है।

पापुलेशन की रिक्वायरमेंट का रखना होगा ध्यान

यूजीसी के सचिव प्रोफेसर जसपाल एस सन्धु की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि एजुकेशन के एरिया में डायनमिक चेंज पापुलेशन की रिक्वायरमेंट के एकार्डिग होना चाहिए। जिसका सीधा लाभ आम लोगों से जुड़ सके। कहा गया है कि करेंट की जरूरत स्टूडेंट्स को स्किल बेस्ड नॉलेज देने की है। जिसके लिए साइंस, टेक्नोलॉजी, एकेडमिक्स और इंडस्ट्री के बीच आपसी समन्वय का होना जरूरी है।

कॉलेजेस को भी करना होगा फालो

कहा गया है कि पत्र में जिन बीस बिन्दुओं को दर्शाया गया है, उनका अनुपालन इस तरह से किया जाए। जिसका सीधा इफेक्ट एकेडमिशियन और स्टूडेंट्स पर दिख सके। इसे न केवल यूनिवर्सिटी बल्कि कॉलेजेस में भी लागू किया जाए। यंग जनरेशन के लिए अपनाई जाने वाली न्यू एजुकेशन पालिसी के समूचे प्रॉसेस को कैसे, कहां और किस तरह से अपनाया जाएगा। इसकी रिपोर्ट भी यूजीसी को ख्ब् जुलाई तक भेजने के लिए कहा गया है।

इन बिन्दुओं पर करना होगा काम

---------------------

- गवर्नेस रिफार्म फॉर क्वालिटी

- इंस्टीट्यूट रैकिंग इम्प्रुवमेंट

- इम्प्रुविंग द क्वालिटी ऑफ रेगुलेशन

- पेस सेटिंग रोल ऑफ सेंट्रल इंस्टीट्यूशंस

- इम्प्रुविंग स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज

- इन्टीग्रेटिंग स्किल डेवपलमेंट इन हायर एजुकेशन

- प्रमोटिंग ओपन एंड डिस्टेंश लर्निग एंड ऑनलाइन कोर्स

- अपॉच्युनिटी फॉर टेक्नोलॉजी इनेबल्ड लर्निग

- एड्रेसिंग रिजनल डिसपेरिटी

- रिमुविंग ऑफ जेंडर एंड सोशल गैप

- लिंकिंग हायर एजुकेशन टू सोसायटी

- डेवलपिंग द बेस्ट टीचर

- सस्टेनिंग स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम्स

- प्रमोटिंग कल्चरल इन्टीगे्रशन थ्रो लैंग्वेज

- मिनिंगफुल पार्टनरशिप विद द प्राईवेट सेक्टर

- फाइनेसिंग हायर एजुकेशन

- इंटरनेशनलाइजेशन ऑफ हायर एजुकेशन

- इंगेजमेंट विद इंडस्ट्री टू लिंक एजुकेशन एम्पलायबिलिटी

- प्रमोटिंग रिसर्च एंड इनोवेशन

- न्यू नॉलेज