प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सरकारी विभागों में काम करने वालों के लिए आज का सण्डे छुट्टी वाला नहीं होगा। आज 95 प्रतिशत विभाग खुले रहेंगे। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक दफ्तरों में रोज की तरह पहुंचेंगे और देर रात तक भी काम करना पड़ सकता है। यह बात दीगर है कि दफ्तरों में पब्लिक के कार्य नहीं किए जाएंगे। सभी केवल वित्तीय वर्ष 2023- 2024 के क्लोजिंग का काम शुरू करेंगे। इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त बजट के खर्च का लेखा-जोखा शासन को बताना होगा। ह काम समाप्त होने के बाद वित्तीय वर्ष 2024-2025 की शुरुआत हो जाएगी।

करोड़ों का बजट आज होगा सरेंडर
वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलता है। विकास के सारे कायों के लिए सरकार से जो भी बजट रिलीज विभागों को दिए जाते हैं वह इसी वित्तीय वर्ष के आधार पर होते हैं। अभी तक वित्तीय वर्ष 2023-2024 चल के तहत शहर से लेकर गांव तक विकास कार्यों के लिए विभागों को सरकार बजट दे रही थी। सण्डे को 31 मार्च यानी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के क्लोजिंग का दिन है। इसलिए सारे विभागों के अधिकारियों को सरकार द्वारा दिए गए बजट यानी विकास सहित अन्य कार्यों पर खर्च होने वाले पैसे का हिसाब देना होगा। इस हिसाब किताब में जिला कोषागार का अहम रोल होता है। सारे विभागों अपने-अपने खर्च का ब्योरा इसी कोषागार से ही शासन तक ऑनलाइन भेजवाने का काम करते हैं। अधिकारियों की मानना है कि आज कई विभाग बचे हुए बजट को सरेंडर करेंगे। सरेंडर किए जाने वाला यह बजट करोड़ों में होगा।

कोषागार में देर रात तक होगा काम
जिला कोषागार के अधिकारियों की मानें तो 31 मार्च यानी सण्डे के दिन विभाग खुला रहेगा। इस दिन केवल वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग का कार्य किया जाएगा। किसी भी आम पब्लिक से जुड़ेे कार्य नहीं किए जाएंगे। इस लिए सण्डे के दिन भी आम दिनों की तरह ही सभी लोग कार्यालय पहुंचेगे। काम क्लोज होने तक कार्यालय में वे बने रहेंगे। फिर चाहे रात 11 ही क्यों न बज जाय।

आज भी जमा होगा हाउस टैक्स
नगर निगम मुख्य कार्यालय सहित सभी जोनल कार्यालय भी सण्डे के दिन खुले रहेंगे। सभी जगह कैश काउंटर पर भी रोज की तरह ही 31 मार्च दिन सण्डे को भी काम होगा। मतलब यह कि जो भवन स्वामी हाउस टैक्स नहीं जमा किए हों वह अपने जोनल कार्यालय में जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं। हाउस टैक्स को ऑनलाइन जमा करने के लिए वेबसाइट (द्धह्लह्लश्चह्य//222.श्चह्म्ड्ड4ड्डद्दह्म्ड्डद्भह्यद्वड्डह्म्ह्लष्द्बह्ल4.शह्म्द्द) पर लोग विजिट कर सकते हैं। यह जानकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी द्वारा दी गई है।

विकास भवन का भी खुलेगा ताला
सण्डे अवकाश के दिन विकास भवन का भी ताला खुला रहेगा और अधिकारी व कर्मचारी काम करेंगे। क्योंकि वित्तीय वर्ष की लास्ट डेट 31 मार्च सण्डे अवकाश के दिन ही पड़ गया है। गांवों के विकास का ज्यादातर बजट इसी विकास भवन स्थित करीब 200 से भी अधिक विभागों में सरकार द्वारा दिए जाते हैं। इस लिए वित्तीय वर्ष क्लोजिंग को लेकर यहां मौजूद करीब सारे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दफ्तर में अवकाश के दिन रेस्ट छोड़कर काम करेंगे।

कलेक्ट्रेट में भी होंगे अफसर व कर्मचारी
वित्तीय वर्ष 2023-2024 की क्लोजिंग के चलते कलेक्ट्रेट में भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इनके जरिए भी वित्तीय वर्ष में प्राप्त बजट का हिसाब यानी खर्च व बचत का ब्योरा ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। बजट का बचा हुआ पैसा भी सरकार को सरेंडर किया जाएगा। मानीटरिंग के लिए डीएम से लेकर सीडीओ तक कार्यालयों में मौजूद रहेंगे। यह बात जिला कोषागार और कलेक्ट्रेट से जुड़े कुछ अधिकारियों के जरिए दबी जुबान बताई गई।

बैंक से लेकर बिजली विभाग भी खुलेगा
वित्तीय वर्ष 2023-2024 की क्लोजिंग को देखते हुए बैंक से लेकर बिजली विभाग तक खुला रहेगा। यह बात दीगर है कि सण्डे के चलते पब्लिक से जुड़े कार्य बैंक से लेकर विभाग तक में नहीं होगा। बिजली में बिल का बकाया पैसा और बैंकों में लोग कैश जमा कर सकते हैं। बैंकों व बिजली विभाग में इसके अलावा कोई कार्य नहीं किया जाएगा।

इन विभागों में भी होगा बजट पर काम
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग से लेकर एलआईसी, प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियां, वन विभाग, पीडब्लूडी, शिक्षा विभाग, नहर विभाग जैसे अन्य जहां भी सरकार कार्यों के लिए बजट देती है वे सभी खुले रहेंगे। बताते हैं कि इन विभागों में भी लोग रोज की तरह सण्डे के दिन दफ्तर पहुंचेंगे।