06

किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा स्नान घाट तक पहुंचने के लिए जौनपुर मार्ग पर बनाए गए पार्किंग स्थलों से

04

किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा स्नान घाट तक पहुंचने के लिए वाराणसी मार्ग पर बनाए गए पार्किंग स्थलों से

02

किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा स्नान घाट तक पहुंचने के लिए मिर्जापुर व रीवां-चित्रकूट मार्ग पर बने पार्किंग स्थलों से

08

किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा स्नान घाट तक पहुंचने के लिए कानपुर व लखनऊ मार्ग पर बने पार्किंग स्थलों से

बसों के यात्री देंगे सिविल लाइंस तक का भाड़ा, उतार दिये जाएंगे पांच से आठ किलोमीटर तक पहले

शटल बसों को यूज करने के लिए अलग से पे करना होगा किराया, बढ़ेगा जेब पर खर्च

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला के दौरान आसपास के जिलों से आने वाले कॉमन पैसेंजर्स के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। श्रद्धालुओं की मुसीबत भी कम होने वाली नहीं है। कॉमन पैसेंजर्स के लिए यात्रा जेब पर भारी पड़ेगी और श्रद्धालुओं को ज्यादा किराये के साथ लम्बा सफर पैदल ही तय करना होगा। ट्रैफिक प्लान और रोडवेज का प्लान कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है।

पार्किंग स्थल से आगे नहीं आएंगे

ट्रैफिक प्लान के अनुसार निजी से लेकर सरकारी सवारी वाहन तय किए गए पार्किंग स्थल पर रोक दिए जाएंगे। जबकि सवारी वाहनों द्वारा उनसे किराया पूरा इलाहाबाद तक का वसूल किया जाएगा। ऐसे में पार्किंग स्थल से मेला क्षेत्र स्नान घाट तक पहुंचने के लिए अलग से शहर में चलने वाले छोटे वाहनों को हॉयर करना उनकी मजबूरी होगी। जाहिर है कि बसों को पूरा किराए देने के बावजूद उन्हें इन छोटे वाहनों को अलग से चार्ज देना पड़ेगा।

फिर भी चलना पड़ेगा पैदल

ऐसे में श्रद्धालुओं को किराए के रूप में प्रति सवारी कम से कम 10 से 15 रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इन छोटे वाहनों को भी मेला क्षेत्र स्नान घाट तक जाने की सख्त मनाही है। ये वाहन रूटवार पार्किंग स्थल से सवारी उठाने के बाद मेला क्षेत्र परेड ग्राउंड तक ही पहुंचा सकेंगे। इतना कुछ करने के बावजूद उन्हें स्नान के लिए घाट तक पहुंचने में एक से दो किलोमीटर पैदल चलना ही पड़ेगा।

कांवर यात्रा में बढ़ा देते हैं किराया

बता दें कि कांवर यात्रा के दौरान एक महीने तक वाराणसी रूट डायवर्ट होता है। इससे वाराणसी और गोरखपुर मार्ग से आने वाली बसों को करीब 10 किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ती है। इस दौरान परिवहन निगम प्रति किलोमीटर 70 से 90 पैसे तक किराया बढ़ा देता है।

जौनपुर मार्ग पर 12 पार्किंग स्थल

चीनी मिल/सैन्य भूमि खाली मैदान, पूरे सूरदास पार्किंग,

समयामाई मंदिर इब्राहिमपुर, प्रयाग ढाबा, हरिनाथ धाम अंदावां, कमलेशयादव ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज सहसों, सहसो बाईपास पार्किंग जगबंधनपुर, भोपतपुर प्रथम व द्वितीय व रोडवेज वर्कशाप झूंसी

वाराणसी मार्ग पर 10 पार्किंग स्थल

महुआबाग, छतनाग एचआरआई के सामने, नागेश्वर मंदिर यादव तिराहा, पटेल बाग, टोयोटा मोटर वर्कशाप के पीछे, ट्राएण्ड होण्डा के सामने, कान्हा मोटर्स, सरस्वती द्वार सरपतीपुर, संतनिरंकारी आश्रम अंदावां

मिर्जापुर मार्ग पर 07 पार्किंग स्थल

गजिया, देवरख उपरहार, ओमेक्स सिटी ग्राउण्ड, लघु उद्योग संस्थान मैदान, सरस्वती हाईटेक सिटी पश्चिमी व पूर्वी, आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान

रीवां चित्रकूट मार्ग पर 08 पार्किंग स्थल

नवप्रयागम, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट यमुना पट्टी, लेप्रोसी मिशन अस्पताल, इंदलपुर रोड, ग्राम चाका गंगा नगर एफसीआई, ग्राम धनुहा, तेंदुआवन ग्राम सैन्य भूमि व अंध विद्यालय पार्किंग रीवा मार्ग

कानपुर मार्ग 40 जगह पार्किंग स्थल

कार्यशाला पीपापुल पार्किंग, गल्ला मण्डी बाघम्बरी रोड, बक्सीबांध कछार, मूक बधिर कॉलेज मैदान, काली एक्सटेंशन पार्किंग प्लाट नंबर 27, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, मुस्लिम हास्टल ग्राउण्ड, विश्वविद्यालय फुटबॉल ग्राउंड, विश्वविद्यालय क्रिकेट ग्राउंड, हिन्दू हास्टल मैदान, बीएचएस, राजकीय मुद्रणालय ग्राउंड, पोलो ग्राउंड, महिला ग्राम इण्टर कॉलेज, सूबेदारगंज सैन्य भूमि, नेहरू पार्क सैन्य फार्म फाउस, चतुर्थ वाहिनी पीएसी मैदान, मुण्डेरा मण्डी, नवयुग स्मार्ट मिनी सिटी, साईनाथ पीजीआई होम्योपैथिक रिसर्च सेंटर के सामने, जार्जटाउन एसोसिएशन मैदान, विद्या वाहिनी विद्यालय का मैदान, सीएमपी कॉलेज मैदान के सामने, सीएमपी कॉलेज फुटबॉल ग्राउंड, कुलभाष्कर आश्रम इंटर कॉलेज मैदान, जीआईसी इंटर कॉलेज मैदान, जीआईसी कॉलेज के सामने एचपी पेट्रोल पम्प, राज्य विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन एजुकेशन, सीएवी इंटर कॉलेज मैदान, पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस पुराना जीआईसी, बिशप जानसन कॉलेज सिविल लाइंस, केपी कॉलेज रोडवेज बस स्टैंड कानपुर मार्ग, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान, दधिकांदो मैदान, दधिकांदो मैदान द्वितीय, ईसीसी कॉलेज मैदान, मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज

लखनऊ मार्ग पर 13 पार्किंग स्थल

गंगेश्वर महादेव कछार भूमि, बड़ा बघाड़ा कछार, एनसीसी मैदान, भारत स्काऊट गाइड मैदान, मोती लाल नेहरू इंजीनियरिंग मैदान, रीजनल इंस्टीट्यूट ग्राउंड एमएनआईटी के पास, अब्दुल हमीद द्वार के सामने स्टैनली रोड, बेला कछार फाफामऊ, चंपतपुर हनुमान मंदिर हथिगंहा कृषि भूमि, नवाबगंज बाईपास आदमपुर, नवाबगंज बाईपास घाटमपुर प्रथम, नवाबगंज बाईपास घाटमपुर द्वितीय, गद्दोपुर फाफामऊ देवप्रयाग के सामने

स्नान पर्व पर रोडवेज/प्राइवेट बस अड्डा

मार्ग रोडवेज प्राइवेट बस

जौनपुर रोडवेज वर्कशॉप झूंसी प्रयाग ढाबा

वाराणसी संत निरंकारी आश्रम कान्हा मोटर्स

मिर्जापुर आईटीआई प्र.सं। सरस्वती हाईटेक सिटी

रीवां चित्रकूट अंध विद्यालय पार्किंग चाका गंगानगर एफसीआई

कानपुर नेहरू पार्क सैन्य भूमि नेहरू पार्क सैन्य भूमि

लखनऊ गद्दोपुर देवप्रयाग बेला कछार फाफामऊ पार्किंग

अयोध्या प्रतापगढ़ गद्दोपुर देवप्रयाग बेला कछार फाफामऊ पार्किंग

शटल बस सेवा

मार्ग सामान्य दिन मुख्य पर्व

जौनपुर मार्ग 22 10

वाराणसी मार्ग 50 38

मिर्जापुर मार्ग 38 62

रीवां चित्रकूट मार्ग 27 62

कानपुर मार्ग 25 138

लखनऊ मार्ग 25 144

अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग 10 46

कुल 200 500

कुंभ में श्रद्धालुओं को बसों की सुविधा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। विभाग के पास पर्याप्त बसें हैं। पार्किंग की व्यवस्था पुलिस का मामला है। जहां तक जाने देंगे बसें वहां तक जाएंगे। जिस जगह पुलिस बस को रोक देगी वहीं पर खड़ी करा दी जाएगी।

एसपी सिंह,

सेवा प्रबंधक रोडवेज