प्रयागराज (ब्‍यूरो)। झूंसी पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों हत्यारोपितों को टीकर माफी मोड़ के पास से पकड़ा गया है। दोनों हत्यारोपित जिला छोड़कर भागने की फिराक में थे। दोनों टीकर माफी मोड़ के पास पहुंचे थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दी। दोनों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। मगर पकड़ लिए गए।

जमीन के विवाद में हत्या
झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया गांव में एक जमीन को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद है। दो दिन पूर्व कोहना के रहने वाले कय्यूम, मोहम्मद गनी अपने साथियों के साथ जमीन पर निर्माण करा रहे थे। इस दौरान हवेलिया गांव के हिकमत अली और उसके भाई अहमद अली ने जमीन पर निर्माण को अवैध बताते हुए विरोध किया। बातचीत बहस में बदल गई। गरमा गरमी का माहौल हो गया। अचानक दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चलने लगे। इस दौरान अहमद अली के सिर में गंभीर चोट आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अहमद अली को एसआरएन अस्पताल ले गई। जहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इस पर उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर शाम को अहमद अली की मौत हो गई। मामले में भाई हिकमत अली ने केस दर्ज कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इस मामले में कय्यूम और मोहम्मद गनी को गिरफ्तार किया गया है।

जमीन के विवाद में अहमद अली की हत्या की गई थी। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
उपेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी झूंसी