- हाई स्कूल इंग्लिश के पेपर में जमकर हुई नकल

- चपरासी के साथ कक्ष निरीक्षक भी कराते मिले नकल

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफियाओं के जोर के आगे प्रशासन व शिक्षा विभाग की सारी तैयारियां धरी रह गई। वेडनसडे को प्रथम पाली में हाई स्कूल के इंग्लिश के पेपर में भी ऐसा ही नजारा सचल दल की टीम को देखने को मिला। जिले में कई ऐसे परीक्षा केन्द्र रहे, जहां कक्ष निरीक्षकों द्वारा स्वयं ही इंग्लिश के प्रश्नों का उत्तर इमला बोलकर नकल सॉल्व कराने का मामला प्रकाश में आया। इतना ही नहीं कई ऐसे केन्द्र भी रहे, जहां स्कूल के चपरासी भी स्टूडेंट्स को नकल कराने में मदद करते हुए दिखाई दिए। यमुनापार एरिया के हीरालाल पाल स्मारक महर्षि वाल्मीकी इंटर कालेज, बाल भारती इंटर कालेज एडीए नैनी, डॉ। मुरली मनोहर जोशी इंटर कालेज एडीए नैनी, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन इंटर कालेज महेवा सहित कई अन्य स्कूलों में बोलकर नकल कराई गई। उधर गंगापार के जेएलएम इंटर कालेज फूलपुर में सचल दल की टीम को चतुर्थश्रेणी कर्मचारी नकल कराते मिला। जिसके बाद सचल दल की टीम ने केन्द्र व्यवस्थापक को फटकार लगाते हुए बोर्ड परीक्षा तक उसे बाहर रखने का निर्देश दिया।

सचल दल की टीम ने क्ब् नकलचियों को पकड़ा

वेडनसडे को आयोजित हुई हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाओं के दौरान सचल दल की टीमों ने कुल क्ब् नकलचियों को भारी मात्रा में नकल सामग्री के साथ पकड़ा। इसमें क्ख् नकलची पहली पाली में इंग्लिश के पेपर पकड़े गए, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के पेपर में दो नकलची पकड़े गए। उधर सिरसा के लालाराम अग्रवाल इंटर कालेज सिरसा में ट्यूजडे को सामूहिक नकल पकड़े जाने के बाद वेडनसडे को डीआईओएस के निर्देश पर विशेष टीम की निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई। इस बारे में डीआईओएस ने बताया कि उक्त केन्द्र पर आगे भी कड़ी निगरानी में परीक्षा करायी जाएगी।