यूपी बोर्ड ने प्रस्तावित तिथियों को मंजूरी के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा

असमंजस कायम है कि 16 मार्च या उसके बाद? इसके बाद भी आयोग का रुख भांपने के लिए यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की संशोधित तिथियों को निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया है। इसके अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। प्रस्ताव के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा 15 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिन चलेगी।

आयोग कह चुका 16 के बाद

बता दें कि सीबीएसई ने 9 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं कराने का शेड्यूल सोमवार को ही जारी किया था। यूपी बोर्ड के परीक्षा शेड्यूल पर आपत्ति जता चुके आयोग ने इसे भी नोटिस ले लिया। सूत्रों का कहना है कि आयोग ने पांचों राज्यों के सभी बोर्डो को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च के बाद किया जाए। इसी से नया प्रस्ताव तैयार करने वाले यूपी बोर्ड के अफसर असमंजस में थे। उन्होंने 16 से ही परीक्षा कराने का प्रपोजल तैयार किया था। गहन मंथन के बाद मंगलवार को इसे आयोग को भेज दिया गया। आयोग ने ओके कर दिया तो यही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा और यदि ओके नहीं मिला तो शेड्यूल फिर से चेंज करना होगा और परीक्षा शुरू होने की तिथि एक-दो दिन और आगे जाएगी।