क्या है PAF form

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से केबल कस्टमर्स को सहुलियत देने के लिए पैकेज एप्लीकेशन फार्म की सुविधा दी गई है। इसके अन्तर्गत कस्टमर्स को सिर्फ उन्हीं चैनल्स के पैसे देने होंगे, जिन चैनल्स को वे देखना चाहते हैं। इसके लिए चैनल्स का एक पैकेज भी बनाया गया है। जिसमें कई मनोरंजन और न्यूज चैनल्स के साथ दूरदर्शन के चैनल्स भी शामिल किए गए हैं। इनफॉमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री की ओर से कस्टमर्स के लिए पैकेजिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, सिटी में सीएएस फार्म का काम ही अब तक पूरा नहीं हो सका है, जिसके चलते अभी इसे कस्टमर्स के लिए लागू नहीं किया जा सकेगा। सीएएस फार्म भरने का काम पूरा होने के बाद ही कस्टमर्स को ये सुविधा मिल सकेगी। जिसके बाद उनके केबल का मंथली खर्च कम हो सकेगा।

City में एक लाख set top box  है activate

सेट टॉप बाक्स की सुविधा लागू होने के बाद से सिटी में अब तक एक लाख बाक्स ही एक्टीवेटेड हैं। वैसे केबिल ऑपरेटर्स की ओर से डेढ़ लाख से अधिक सेट टॉप बाक्स की डिमांड की गई थी। यह टारगेट भी अभी तक अधूरा है। सिटी में कस्टमर एक्सेस सिस्टम के फार्म को भरने की लास्ट डेट 15 दिसम्बर रखी गई है। वैसे, मनोरंजन कर डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स अभी खुद ही आश्वस्त नहीं है कि इस तारीख तक फॉर्म भर ही लिए जाएंगे। इसी के चलते वे खुद मानकर चल रहे हैं कि डेट बढ़ानी ही होगी। इंटरटेनमेंट टैक्स इंस्पेक्टर अरविन्द के मुताबिक नेक्स्ट इयर मार्च या फिर अप्रैल से पैफ फार्म भरने की सुविधा कस्टमर्स को मिलने की संभावना है। क्योंकि जब तक सीएएस फार्म भरने का काम पूरा नहीं किया जाता, हम इस पैफ पर आगे बढ़ ही नहीं सकते।

सिटी में अभी पैकेज एप्लीकेशन फार्म भरने की सुविधा शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन, इतना तय है कि इसके शुरू होने के बाद कस्टमर्स को केबल के मंथली खर्च में थोड़ी राहत मिलेगी।

अरविन्द, इंटरटेनमेंट इंस्पेक्टर