यूपी, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्रों को मिला प्रतिभा सम्मान

>BAREILLY:

देखना साथ न छूटे बुजुर्गो का कभी, पत्ते पेड़ों पर लगे रहे तो हरे रहते हैं मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने अपनी दो पंक्ति के मेधावियों को जड़ों से जुडे़ रहने की सीख दी। मौका था स्वतंत्र राज्य मंत्री भगवत शरण गंगवार की समिति 'लोक संवर्धन एंव प्रोत्साहन समिति' के तत्वाधान में आईएमए हॉल में आयोजित समाजवादी प्रतिभा सम्मान समारोह का। इस दौरान यूपी, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के 120 छात्रों सम्मान मिला तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान मेयर डॉ। आईएस तोमर, वसीम बरेलवी, डीएम गौरव दयाल, कमिश्नर प्रमांशु दैनिक जागरण के सीजीएम एएन सिंह आदि मौजूद रहे।

हर साल होगा कार्यक्रम

कार्यक्रम की सराहना करते हुए डॉ। आईएस तोमर ने सम्मान समारोह को छात्र हित में जरूरी बताया और परंपरा को आगे बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने छात्रों को सफलता हासिल करने के साथ-साथ अच्छा इंसान बनने की नसीहत दी। कहा कि नेक इंसान बने तो सफलता कदम चूमेगी। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वसीम बरेलवी ने बच्चों के विदेश माइग्रेशन पर चिंता जाहिर करते हुए, इन्हें अपनी संस्कारों और जड़ों से जुड़े रहने की सीख दी। इसके साथ ही समाज में शिक्षकों के घटे सम्मान पर भी चिंता जाहिर की।