-भाई सुरेश ने नशा देकर हत्या की जताई आशंका, एसएसपी ने खुलासे का दिया आश्वासन

>BAREILLY: गायत्रीपुरम में व्यापारी नेता नरेश सेठी समेत परिवार के 4 लोगों के मर्डर में पुलिस पांच दिन बाद भी खाली हाथ है। वहीं हत्यारों का सुराग न लगने से भाई सुरेश सेठी काफी परेशान हैं। सैटरडे को उन्होंने इसकी शिकायत केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री संतोष गंगवार से की। जिसके बाद संतोष गंगवार उनके साथ एसएसपी से मिले। उन्होंने कहा कि इस घटना से सभी दुखी हैं और इसका जल्द खुलासा होना चाहिए। एसएसपी ने टीमों के वर्क करने और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।

खाली प्लॉट से बदमाशों के भागने की आशंका

मालूम हो कि मंडे रात व्यापारी नेता नरेश सेठी, पत्नी शिखा, बेटे शुभम और बेटी आस्था की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। नरेश सेठी के भाई सुरेश सेठी ने एसएसपी से कहा कि उन्हें आशंका है कि उनके भाई के परिवार को नशा देकर मारा गया है। एसपी रूरल और एसपी सिटी ने एक बार फिर से घर और कालोनी में जाकर जांच की। इस दौरान एक खाली प्लाट से बदमाशों के भागने की संभावना जताई गई। पुलिस की टीमें खानाबदाशों को पकड़ने में जुटी हुई है।

खानाबदाशाें पर एक्शन

गायत्रीपुरम जैसी घटना बरेली में दोबारा न हो इसके लिए डीआईजी ने रेंज के सभी जिलों में खानाबदाशों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

-सभी मोहल्ले, गांवों में सुरक्षा समिति का गठन हो और प्रधानों, चौकीदारों और लाइसेंस धारकों से गश्त करायी जाए।

-डेरे वालों का फिजिकल वेरीफिकेशन कराया जाए, रात में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों की सघन चेकिंग हो।

-अकेले रहने वाले बुजुर्गो से बीट कांस्टेबल लगातार संपर्क में रहें।

-किराएदार व नौकरों का वेरीफिकेशन कराया जाए।

-कालोनी में बाउंड्रीवाल, गेट व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

-पुलिस को अलर्ट किया जाए।