फैक्ट एंड फिगर
564-महाविद्यालय हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटेड
10-बजे सुबह एथलेटिक मीट का होगा इनॉग्रेशन
54-टीमें मेन्स की शाम तक पहुंची एमजेपीआरयू
42-टीमें वीमेन की प्रतिभाग करने के लिए पहुंची
96-टीमें मैन-वीमेन की संडे शाम तक पहुंची चुकी है आरयू कैंपस
700-प्लेयर्स करीब पहुंच चुके हैं आरयू
90-टीमों ने पिछली बार एथलेटिक मीट में किया था प्रतिभाग
=========================


बरेली (ब्यूरो)। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 46वीं एथलेटिक मीट का आयोजन 13 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। एथलेटिक मीट एमजेपीआरयू कैंपस के पं। दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम में आयोजित होगी। एथलेटिक मीट 15 दिसंबर तक चलेगी, जिसका इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट राजस्व राज्य मंत्री यूपी सरकार छत्रपाल सिंह सुबह 10 बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह करेंगे। यह जानकारी एमजेपीआरयू के क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ। आलोक श्रीवास्वत ने संडे शाम को प्रेस कांफ्रेंस में दी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए देर शाम तक दूर दराज के महाविद्यालयों से 96 टीमें पहुंच गई, जबकि कुछ टीमों के सुबह भी पहुंचेगी।

2 वर्षो से नहीं हुआ था आयोजन
एमजेपीआरयू में पिछले दो वर्षो से कोविड काल के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार प्रतियोगिता आयोजन हो रहा है, इसके लिए पूरी सावधानी भी बरती जा रही हैं। दो वर्ष बाद आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता में प्लेयर्स में काफी उत्साह दिख रहा था। वहीं कोच का कहना है कि कोविड के बाद आयोजित हो रही एथलेटिक मीट में प्लेयर्स का उत्साह दिख रहा है। कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो कई दिन पहले से सिंथेटिक ट्रैक पर प्रैक्टिस करने के लिए आरयू पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस कर रहे थे। माना जा रहा है कि इससे जो गैप गेम न हो पाने के चलते हुआ है वह भी मेंटेन हो सकेगा।

पहली बार सिंथेटिक ट्रैक पर प्रतियोगिता
क्रीडा सचिव का कहना है कि एमजेपीआरयू में पहली बार एथलेटिक मीट इसलिए भी अनोखा है क्योंकि विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित होने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रांगण में उच्च कोटि का एक सिंथेटिक ट्रैक निर्मित किया गया है। जिस पर यह सभी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। डॉ। आलोक श्रीवास्तव ने बताया की अब तक विश्वविद्यालय में लगभग 42 महिला टीमें तथा लगभग 54 पुरुष टीमें अपना रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं। इस प्रकार 96 टीमें विश्वविद्यालय पहुंच चुकी है जो एक बड़ी संख्या है। उन्होंने बताया कि टीमों के आगमन सुबह तक चलेगा। खेलकूद की इन प्रतियोगिताओं के लिए 40 ऑफिशियल रेफरी 30 अनऑफिशियल्स तथा लगभग 30 सहायक स्टाफ को लगाया है।

प्लेयर्स में उत्साह
डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने यह भी कहा की ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के पदक प्राप्त करने के बाद से खिलाडिय़ों में उत्साह बढ़ा है। वह पूर्ण मनोयोग से खेल में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रो। जेएन मौर्य, डॉ। एके सिंह, प्रोफेसर संजय गर्ग, जहीर अहमद, तपन वर्मा तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया कि एक कोच भी शामिल रहे।