-खाली सीटों पर जल्द से जल्द एडमिशन कराने की मांग

-प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन सैटरडे को जारी होगी मेरिट

फोटो

BAREILLY

बीसीबी में खाली रह गई सीट्स पर एडमिशन करने के लिए फ्राइडे को प्रिंसिपल का घेराव किया। संगठन के पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द खाली सीटों पर एडमिशन कराने की मांग की। इस पर प्रिंसिपल ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सैटरडे को मेरिट जारी करके खाली सीटों पर एडमिशन कर लिए जाएंगे।

दो सौ से अधिक सीटें हैं खाली

बीसीबी में एडमिशन का प्रोसेस स्टार्ट हुए करीब एक माह का समय बीत चुका है। कॉलेज मैनेजमेंट ने भी पांच बार कटऑफ मेरिट भी जारी की। लेकिन स्टूडेंट्स की बीसीबी से दूरी बनाने के कारण यूजी में करीब 200 सीटें खाली रह गई हैं। फ्राइडे को एबीवीपी के विभाग संयोजक अजित पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया की गति धीमी होने के कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। उनका कोर्स पिछड़ रहा है। प्रिंसिपल ने कार्यकर्ताओं का आश्वासन दिया कि सैटरडे को 6वीं कटऑफ मेरिट जारी की जाएगी। स्टूडेंट्स को काउंसलिंग में शामिल होने का मेसेज भेजा जाएगा। प्रिंसिपल के इस आश्वासन पर कार्यकर्ता मान गए। इस मौके पर अभय चौहान, सुमित सैनी, अवनीश चौबे आदि मौजूद रहे।