- आरयू की वेबसाइट पर फ्राइडे से होने थे मेन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन

-जानकारी करने पर जिम्मेदारों ने जताई अनभिज्ञता, परेशान रहे स्टूडेंट्स

BAREILLY :

आरयू के मेन एग्जाम फार्म के फ्राइडे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होनी थी लेकिन साइट ओपन नहीं होने के चलते रजिस्ट्रेशन नहीं हो सके। बताया जाता है कि आरयू में जिम्मेदारों की हीलाहवाली के चलते ऐसा हुआ है। जिसके चलते यूजी और पीजी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरे दिन ठप रही। हालांकि इस दौरान स्टूडेंट्स और कॉलेज संचालक काफी देर मशक्कत करते रहे।

सुबह 10 बजे ओपन होनी थ्ाी वेबसाइट

ज्ञात हो आरयू ने थर्सडे को नोटिस जारी कर बताया कि यूजी और पीजी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 नवम्बर को सुबह दस बजे से शुरू होगी। आरयू के नोटिस की जानकारी जैसे ही स्टूडेंट्स और कॉलेज संचालकों को लगी तो वह सुबह से ही वेबसाइट ओपन करते रहे। हर घंटे पर वह सुबह से शाम तक लगे रहे लेकिन साइट ओपन नहीं हुई। लेकिन इससे भी हैरानी वाली बात यह रही कि पूरे दिन वेबसाइट न चलने के बाद भी शाम को आरयू के जिम्मेदार इस मामले में जानकारी की तो उन्होंने अनभिज्ञता जता दी। आरयू ने रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को आरयू की वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर आनलाइन आवेदन करना था। स्टूडेंट्स ने वेबसाइट पर एग्जाम फार्म भरने के बटन पर क्लिक किया तो फाइल नॉट फांउड लिखकर आने लगा। इससे स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सके। एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।