बरेली(ब्यूरो)। बहेड़ी में सरकारी शराब की दुकान पर बड़े पैमाने पर मिलावटी शराब खपाई जा रही थी। राजफाश तब हुआ जब बुधवार को बारादरी पुलिस के हत्थे दो तस्कर चढ़े। रिश्ते में दोनों जीजा-साले हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने 133 क्वार्टर अपमिश्रित सोल्जर, रायल स्टेज ब्रांड की 70 लीटर अपमिश्रित शराब क्वार्टर पैक करने के उपकरण, बारकोड व ढक्कन बरामद किये हैं। आरोपित धर्मेंद्र निवासी सहशिया हुसैनपुर सीबीगंज व देव मिश्रा निवासी शांति विहार सुभाषनगर को जेल भेज दिया गया।

जेल में हुई दोस्ती
सुरेश शर्मा नगर पर चेङ्क्षकग के दौरान दारोगा सुनील राठी ने कार रोकी। कार की तलाशी ली तो उसमें से अपमिश्रित शराब व पैक करने के उपकरण मिले। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम धर्मेंद्र व देव मिश्रा बताया। रिश्ते में दोनों जीजा-साले हैं। अपमिश्रित शराब के बारे में आरोपित धर्मेंद्र ने बताया कि प्रेमनगर के जनकपुरी के रहने वाले रजनीश से उसकी जेल में रहने के दौरान दोस्ती हुई। रजनीश ने अवैध शराब के कारोबार के बारे में बताया। वही अपमिश्रित अल्कोहल, पैङ्क्षकग, बारकोड, ढक्कन मुहैया कराता। इसके बाद अपमिश्रित शराब तैयार कर क्वार्टरों में भरकर निकली सील लगाकर असली शराब के दामों में बेची जा रही थी। तैयार माल भी रजनीश ही खरीद लेता था। उसके रिश्तेदार का बहेड़ी में देशी शराब का ठेका है। वहीं पर वह शराब खपाता था। मुकदमे में पुलिस ने रजनीश को भी वांछित किया है। आरोपित धर्मेंद्र पर कई मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर तक की उस पर कार्रवाई हो चुकी है। रजनीश पहले भी जेल जा चुका है। आरोपितों की कार भी सीज कर दी गई है।

2019 से कर रहे थे काम
पुलिस के मुताबिक, आरोपितों ने स्वीकार किया कि क्वार्टर की बोतलें व ढक्कन वह कबाड़ी के वहां से खरीदते थे। वहीं बोतले साफ करके उसमे अपमिश्रित शराब भरते देते। फिर बार कोड लगाकर माल सरकारी दुकान पर पहुंच जाता। आरोपित वर्ष 2019 से इस कार्य में जुटे थे। आरोपित पर प्रेमनगर थाने में आबकारी अधिनियम व गैंगस्टर का मुकदमा है। दुष्कर्म के आरोप में वर्ष 2019 में उस पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ था।

खुद को बताता था पत्रकार
आरोपित ने अपनी कार में प्रेस लिखवा रखा है। पुलिस जब चेङ्क्षकग के दौरान रोकती तो वह खुद को पत्रकार बताता। बकायदा, एक फर्जी आईकार्ड भी बनवा रखा था लेकिन, उसकी चालाकी काम न आई और वह धर लिया गया। बहेड़ी में देशी शराब की किस दुकान पर माल खपता था। उसके बारे में टीम जानकारी में जुटी है।

वर्जन
दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया है कि फरार तीसरा आरोपित बहेड़ी स्थित एक सरकारी शराब की दुकान पर माल खपाता था। माल किस दुकान पर खपाया जाता था, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। वही, फरार आरोपित को भी गिरफ्तार करने को टीमें लगी हैं।
रोहित ङ्क्षसह सजवाण, एसएसपी