- पिछले दिनों भरे गए थे सैंपल, जांच में मिले फेल, एडीएम सिटी ने लगाया जुर्माना

BAREILLY:

पिछले दिनों मैकडोनाल्ड फैमिली रेस्टोरेंट और बिग बाजार पर जुर्माने के बाद अब अमूल के दूध और फीनिक्स मॉल के पनीर पर विक्रेताओं पर कार्रवाई हुई है। सात मामलों में 5.10 लाख रुपए वसूली के निर्देश एडीएम सिटी आलोक कुमार ने दिए हैं। इसमें पनीर का सैंपल फेल होने पर फिनिक्स मॉल के कढ़ाई किचिन के संचालक अर्जुन सिंह और कैंटीन मॉडल शॉप डीडी पुरम के सुभाष अरोरा पर 50.50 हजार, मिस ब्रांडेड सेवई के लिए मैसर्स महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज परसाखेड़ा के आशीष गुप्ता पर 2 लाख, सबस्टैंडर्ड दही पर मैसर्स बालाजी के मुकेश कुमार पर 25 हजार, मिश्रित दूध फेल होने पर राशिद पर दस हजार, रियासत अली पर 15 हजार और महेंद्र पर 10 हजार का जुर्माना पड़ा है। अमूल का दूध सबस्टैंडर्ड निकलने पर विक्रेता मनोज भाटिया पर 50 हजार और नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड पर एक लाख का जुर्माना हुआ है।

त्योहारों पर छापेमारी के लिए गठित हुई टीम

दशहरा और दीपावली पर मिलावटखोरी रोकने के लिए सैटरडे को सिटी मजिस्ट्रेट मनोज ने पांच टीमें गठित की हैं। एक टीम एसीएम प्रथम, दूसरी एसीएम द्वितीय, तीसरी एसीएम तृतीय, चौथी एसीएम चतुर्थ और पांचवी सिटी मजिस्ट्रेट की नेतृत्व में नमूने भरेगी। इस दौरान सीओ भी साथ रहेंगे। दूसरी ओर, सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई वाली टीम ने परातासपुर टीपी नगर से प्रियाजी एग्रो ऑयल से बृज धारा ब्रांड कच्ची धानी सरसों तेल और परमवीर ब्रांड का ब्लेंडेड एडिबल वेजिटेबल ऑयल का सैंपल भरा। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।