-आईसीआईसीआई बैंक के सामने एडवोकेट से लूट का मामला

बैंक के सामने लूट में नहीं मिल सकी कोई सीसीटीवी फुटेज

>BAREILLY:

शहर कोतवाली एरिया के सिविल लाइंस स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने फ्राइडे हुई एडवोकेट से 3,90,000 रुपए लूट के मामले में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। वारदात स्थल के आसपास लगे शॉप आदि जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से भी मदद नहीं मिली। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों पुलिस फुटेज लेने पहुंची तो उसे सीसीटीवी कैमरे या तो खराब मिले या ि1फर बंद।

पुलिस को कैमरा मिला बंद

पुलिस ने बैंक उसके पास उमा ज्वैलर्स, बैजल हॉस्पिटल समेत करीब 8 जगहों की सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उमा ज्वैलर्स की शॉप थर्सडे की वजह से बंद थी। बैजल हॉस्पिटल का कैमरा पेड़ होने की वजह से रोड को कवर ही नहीं कर रहा था। कुछ लोगों ने बताया कि उनका कैमरा एक दिन पहले ही सफाई के चलते बंद हुआ है तो किसी ने कोई और प्राब्लम बताई।

लोकेशन मिलने पर होगी पूछताछ

वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए सर्विलांस की मदद ले रही है। हिरासत में लिए गए युवकों ने पुलिस को बताया है कि वह वारदात के समय किसी दूसरे स्थान पर थे। अब यदि उनकी लोकेशन वारदात के समय बैंक के आसपास मिली तो फिर पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ करेगी। ताकि वारदात का खुलासा किया जाए सके।