- बाढ़ संबंधित किसी भी सूचना के लिए कलेक्ट्रेट में बनाया गया है कंट्रोल रूम

BAREILLY:

डिस्ट्रिक्ट में थर्सडे शाम से फ्राइडे सुबह तक हुई झमाझम बारिश के बाद रामगंगा समेत अन्य जिलों से होकर बहने वाली सभी नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ गया है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए एडमिनिस्ट्रेशन ने नदियों के किनारे बसे गांवों में लेखपालों के जरिये अलर्ट किया गया है। इसके लिए सभी एसडीएम को निर्देश पुस्तिका भी जारी कर दी गई है।

बढ़ गया है जलस्तर

कलेक्ट्रेट में खोले गए बाढ़ कंट्रोल रूम ने फ्राइडे दोपहर तक रामगंगा का जलस्तर 160 मीटर दर्ज किया गया। एडीएम एफआर मनोज कुमार के मुताबिक अभी किसी डैम से पानी छोड़े जाने की सूचना नहीं है, लेकिन मौजूदा वक्त में नदियों के जलस्तर को देखते हुए बाढ़ चौकियों से लगातार रिपोर्ट ली जा रही है। बाढ़ से प्रभावित होने वाली सभी तहसीलों के एसडीएम को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ की दशा में नियंत्रण के उपायों को लेकर एसडीएम को पूरी पुस्तिका भेजी गई है। वहीं, लेखपाल को गांव में रहकर लगातार स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है। अगर कोई व्यक्ति बाढ़ से जुड़ी सूचना देना चाहे तो कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में फोन नंबर 0581-2457150 पर संपर्क कर सकता है।