बरेली (ब्यूरो)।देखा जाए तो जिले में ऐसे बहुत से पुलिसकर्मी हैं, जो बंदूक लोड तक नहीं कर पाते हैं। लेकिन गजब की बात ये है कि रात के अंधेरे में भी बरेली पुलिस एकदम सटीक निशाना लगाती है। दिन हो या रात, जब भी पुलिस की बदमाशों या गोतस्करों से मुठभेड़ होती तो पुलिस एकदम अचूक निशाना लगाकर बदमाशों के पैर में घुटने से नीचे गोली मारकर अरेस्ट कर लेती है। पशुधन मंत्री के इलाके में बड़े पैमाने पर हुई गोकशी के बाद से शुरू हुई मुठभेड़ों के बाद से अब तक कई अपराधी पैर में पुलिस की गोली खा चुके हैं।

फरवरी माह में हुई सात मुठभेड़
फरवरी माह की शुरूआत में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के इलाके में गोकशी की घटना के बाद हरकत में आई बरेली पुलिस ने गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गोतस्करों को अरेस्ट करना शुरू किया तो मुठभेड़ शुरू हो गईं। मात्र 15 दिन में पुलिस और बदमाशों में सात बार मुठभेड़ हुई है। एकाएक शुरू हुई मुठभेड़ों में गोली खाने वाले अपराधियों की संख्या 13 हो गई है।

पेट या सिर तक नहीं पहुंचती गोली
मुठभेड़ के दौरान कभी भी पुलिस की गोली बदमाशों की छाती, पेट, पीठ और सिर तक कभी नहीं पहुंचती है। सिर्फ पैर में घुटने से नीचे ही गोली लगती है। आंकड़े बता रहे हैं कि बरेली पुलिस का निशाना कितना अचूक है जो अंधेरे में भी सिर्फ पैर में घुटने से नीचे गोली मार देती है। यह बात अलग है कि पहले पुलिस का निशाना अपराधियों का दायां पैर रहता था। लेकिन अब थोड़ा चेंजेस आ गया है। पुलिस अब किसी भी पैर को निशाना बना देती है। साथ ही फिल्मी स्टाइल में मौके पर फोटो शूट कराना नहीं भूलती।

पिछले दिनों घटनाओं का विवरण

मुठभेड़ एक
बिथरीचैनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे से पूरनपुर जाने वाले रास्ते पर 12 फरवरी को मुठभेड़ में एक पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। जबकि दो फरार हो गए थे।

मुठभेड़ दो
14 फरवरी की रात इज्जतनगर स्थित अदलखिया केसरपुर रोड पर गोतस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक गोतस्कर दानिश पुत्र छोटे कुरेशी को पैर में गोली लगी।

मुठभेड़ तीन
हाफिजगंज थाना क्षेत्र में बैगुल नदी पुल के पास 15 फरवरी की रात हुई मुठभेड़ में दो गोतस्कर पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए थे। जबकि तीन अभियुक्त फरार हो गए थे।

मुठभेड़ चार
19 फरवरी की रात बहेड़ी पुलिस ने रुडक़ी रोड पर पॉलिटेक्निक स्कूल के पास से मुठभेड़़ के दौरान गोतस्कर फरमान को पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया था.जबकि उसके दो साथी भागने में सफर रहे थे।

मुठभेड़ पांच
सीबीगंज थाना क्षेत्र में 23 फरवरी की रात ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते समय पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक पीआरडी जवान बदमाशों की गोली से घायल हुआ था। वहीं पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हुआ था।

मुठभेड़ छह
शाही थाना पुलिस की 24 फरवरी की देर रात गांव गणेशपुर के एक बाग में मुठभेड़ हो गई। गोतस्करों की गोली से एक कांस्टेबल घायल हो गया। वहीं दुनका निवासी गोतस्कर इरशाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

मुठभेड़ सात
24 फरवरी को नवाबगंज पुलिस ने दो बदमाशों को लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। एक बदमाश की निशानदेही पर पुलिस वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने पहुंची तो बदमाश ने उसी तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश इंतजार अहमद पैर में गोली लगने से घायल हो गया।