- आर्मी भर्ती के लिए सेना ने अभ्यर्थियों के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

- 13 से 23 मई तक आयोजित होने वाले भर्ती में 45 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

BAREILLY:

सेना भर्ती मेला के लिए अभ्यर्थी तैयार हो जाएं। 13 मई को सुबह 3 बजे से जाट रेजीमेंट सेंटर स्थित भरतौल रेंज में भर्ती होगी। प्रतिदिन करीब 10 हजार अभ्यर्थियों को अपना दम दिखाने का मौका मिलेगा। 13 से 23 मई तक 6 जिलों के अभ्यर्थी सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क व स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी एवं सैनिक ट्रेडमेन समेत हवलदार के पदों पर दावेदारी रखेंगे। आर्मी रिक्रूटमेंट अधिकारियों के मुताबिक भर्ती में पीलीभीत, बदायूं बरेली, शाहजहांपुर, सम्भल और लखीमपुर के अभ्यर्थी तय समयसीमा पर भर्ती स्थल पहुंचना अनिवार्य है।

यह रहेगा प्रोसेस

भर्ती अधिकारियों के मुताबिक सुबह 3 बजे अभ्यर्थियों को जेआरसी एमटी रैली एरिया में पहुंचना आवश्यक है। यहां पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड सबमिट कर बायोमेट्रिक टेस्ट, फोटो स्कैनिंग कर टोकन मिलेगा। फिर प्री हाइट, वेट टेस्ट होगा। इसके बाद उन्हें भरतौल फायरिंग रेंज दौड़ के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि बारिश के चलते दौड़ के ट्रैक में बदलाव किया गया है। दौड़ पास आउट अभ्यर्थियों का प्रॉपर फिजिकल होगा। फिजिकल पास आउट कैंडिडेट का ऑन स्पॉट डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा। इस दौरान नगर शिक्षा अधिकारी मौके पर पर मौजूद रहेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

- 3 पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक, जाति, निवास, चरित्र और विवाहित, अविवाहित प्रमाण पत्रों की तीन प्रतिलिपि रखना जरूरी है।

- एनसीसी, खेलकूद, सेवारत अथवा भूतपूर्व सैनिक विधवा के लाभार्थी ओरिजिनल प्रमाण पत्र समेत पत्रों की तीन फोटोकॉपी रखनी होगी।

बातों का रखें ध्यान -

-फिजिकल टेस्ट के दौरान नशे का सेवन करने वालों पर होगी कार्रवाई।

- मूल निवास छोड़कर अन्य जगह रहने पर वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी सबमिट करनी होगी।

- मूल निवास के बगैर सत्यापित अथवा गलत पता दर्ज कराने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- शरीर में किसी भी अंग पर टैटू बनवाना मना है। हथेली के पीछे और भुजा पर बने टैटू मान्य होंगे।

- शरीर पर किसी भी तरह का धार्मिक चिह्न का निशान होने पर सेपरेट चेकिंग की जाएगी।

- फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को स्पो‌र्ट्स शूज पहनना अनिवार्य है।

भर्ती शेड्यूल

डेट जिला

13 मई पीलीभीत

14 मई बदायूं

15 मई आंवला, बहेड़ी, मीरगंज

16 मई नवाबगंज, फरीदपुर, बरेली

17 मई शाहजहांपुर

18 मई लखीमपुर खीरी

19 मई सम्भल

20 मई उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के गोरखा

21 मई उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सेना आश्रित

22 मई मेडिकल टेस्ट

23 मई मेडिकल टेस्ट, भर्ती समापन

अभ्यर्थियों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लाने होंगे। किसी भी स्तर पर फर्जीवाड़ा पाए जाने पर तुरंत पुलिस को मामला सौंप दिया जाएगा।

कर्नल राजीव दीक्षित, डायरेक्टर, एआरओ