- कलाकारों ने शहर को कराया लोक संस्कृति और लोक कला से परिचित

BAREILLY:

ऑल इण्डिया कल्चरल एसोसिएशन, जिला समारोह समिति, डायमण्ड इन्फ्रालैंड डेवलपर्स इण्डिया, वतन सेवा समिति, मां दुर्गा समाजोत्थान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 11वें अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव और 26वीं अखिल भारतीय नाटक नृत्य, संगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। पहले दिन 1500 शौकिया कलाकारों ने देश भक्ति और लोक गीत समेत लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, अ‌र्द्धशास्त्रीय नृत्य, कव्वाली व अन्य बेहतरीन प्रस्तुतियां से दर्शकों का मन मोह लिया। इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट पूर्व सांसद और सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने किया।

रंगारंग रही रंगयात्रा

महोत्सव का शुभारंभ रंगयात्रा से किया गया। चीफ गेस्ट पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन और कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व प्रदेश सचिव व संस्था संरक्षक डॉ। अनिल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो संजय कम्युनिटी हॉल से होते हुए रोडवेज, कोतवाली, इन्दिरा मार्केट, जिला पंचायत सभागार पर सम्पन्न हुई। रंगयात्रा में इण्डोनेशिया, बांग्लादेश के साथ नई दिल्ली के ब्राइट फ्यूचर ग्रुप, असम के पश्चिम बड़ी गुहा आंचल महाविद्यालय, बिहार के उर्वशी ग्रुप, दिल्ली नटराज ग्रुप समेत कई स्कूलों के 400 लोगों ने भाग लिया। रंगयात्रा का पुष्प वर्षा, माल्यार्पण से शहर ने स्वागत किया।

प्रस्तुतियों ने बांधा समां

अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में वेडनसडे को तीन नाटकों का मंचन हुआ। इसमें नई दिल्ली के रत्नाकर ड्रामेटिक आर्ट प्रोडक्शन ने आचार्य चतुरसेन द्वारा लिखित और कुलदीप भारद्वाज के निर्देशन में हिन्दू-मुस्लिम एकता पर आधारित नाटक 'ओरछा की नर्तकी' का मंचन किया। दूसरा, फर्रुखाबाद के संजीव ड्रामा अकादमी द्वारा संजीव कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित प्ले 'सती' की अविस्मरणीय मंचन किया। तीसरा, अपकमिंग स्टार हापुड़ द्वारा प्रयांशु जौहरी द्वारा लिखित और सनी कुमार द्वारा निर्देशित प्ले 'सस्ते जहाज' का मंचन किया गया। इस अवसर पर मेयर डॉ। आईएस तोमर, जेसी पालीवाल, नरेन्द्र पाल गंगवार, अनिल अग्रवाल, योगेश पटेल, सीएल शर्मा, राजेन विद्यार्थी, वीएस सक्सेना, महामंत्री मो। नवी मौजूद रहे।