- नए नोट आए लेकिन एटीएम अपडेट करने के निर्देश नहीं

BAREILLY:

आरबीआई से बैंक के पास भले ही 50 और 200 के नए नोट आ गये हैं, लेकिन यह नोट हाल-फिलहाल में पब्लिक को एटीएम से नहीं मिल सकेंगे। नये नोट पाने के लिए आपको बैंक के ही चक्कर काटने पड़ेंगे। क्योंकि 50 और 200 रुपए के नोट के हिसाब से शहर के एटीएम अपडेट नहीं हैं।

आरबीआई ने भेजे नए नोट

एसबीआई मेन ब्रांच के करेंसी चेस्ट को आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के 1 करोड़ रुपए चार दिन पहले भेजा था। आरबीआई ने सिर्फ नये नोट ही भेजे हैं। एटीएम को अपडेट करने के कोई निर्देश फिलहाल बैंक को नहीं मिला है, जिसकी वजह से बैंक भी एटीएम को अपडेट नहीं कर रहे हैं। लिहाजा, 200 और 50 के नोट एटीएम से पाने के लिए अभी वेट करना पड़ेगा।

चार कैसेट लगे हैं

नोट बंदी के दौरान भी 2 हजार और 5 सौ के नए नोट आने पर एटीएम को अपडेट करना पड़ा था। फिलहाल, एटीएम में रुपए लोड करने के लिए चार कैसेट हैं। इनमें से एक 2 हजार, दो 5-5 सौ के नोट के लिए और एक कैसेट 100 रुपए के लिए है। ऐसे में 200 और 50 के नए नोट के लिए एटीएम को अपडेट करना होगा।

एटीएम को अपडेट किए बिना नए नोट लोड नहीं हो सकेंगे। फिलहाल एटीएम को अपडेट करने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं।

मनोज टंडन, एटीएम मैनेजर, एसबीआई