उमस बढ़ने के चलते बढ़ गई 20 मेगावॉट बिजली की खपत

>BAREILLY:

बारिश में हो रही उमस भरी गर्मी ने एक बार फिर बिजली की खपत को बढ़ा दिया है। पिछले एक वीक में ही 20 मेगावॉट तक की डिमांड बढ़ी है। जिस वजह से बिजली विभाग की टेंशन बढ़ने लग गयी है। क्योंकि, जैसे ही बिजली की डिमांड बढ़ने लग जाती है बिजली व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो जाती है।

20 मेगावॉट तक बढ़ी डिमांड

शहर में ठंड और बारिश के दिनों में रोजाना 350 मेगावॉट बिजली की डिमांड होती है। पिछले दिनों हुई बारिश से बिजली की खपत इतनी हो भी रही थी। लेकिन, उमस बढ़ने से एक वीक में ही 20 मेगावॉट तक बिजली की डिमांड बढ़ी है। यदि, स्थिति ऐसे ही बनी रही तो, 30 से 35 मेगावॉट तक एक्स्ट्रा डिमांड बढ़ने की उम्मीद ऑफिसर्स जता है।

तो फॉल्ट भी ख्ाूब होंगे

स्थिति कंट्रोल नहीं हुई तो फॉल्ट से बिजली कटौती भी झेलने के लिए तैयार रहिए। क्योंकि ओवरलोड बढ़ने के साथ ही विभाग का इंफ्रास्ट्रक्चर भी जवाब देने लग जाता है। सबसे अधिक दिक्कत ट्रांसफार्मर के जलने की होती है। इसके साथ ही फ्यूज उड़ने और जम्फर फुंकने की घटनाएं भी अधिक होती है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि बिजली कटौती भी खूब रहेगी।