- बीकॉम और बीए की नई कट-ऑफ प्वाइंट जारी की गई

BAREILLY: बरेली कॉलेज के बीएससी कोर्स में एडमिशन प्रोसेस क्लोज्ड हो गया है। ट्यूजडे को बीएससी मैथ्स और बीएससी बायो की सभी सीटें फुल हो गईं। मैथ्स में 880 सीटें थीं और बायो में 720 सीटें। दोनों में एडमिशन के लिए छह बार कट-ऑफ प्वाइंट डिक्लेयर की गई। कॉलेज ने अब इन दोनों कोर्स के लिए नो वैकेंसी का नोटिस जारी कर दिया है। वहीं ट्यूजडे को कॉलेज ने बीए और बीकॉम में एडमिशन के लिए नई कट-ऑफ प्वाइंट जारी कर दी। बीए के लिए पांचवी और बीकॉम के लिए छठी कट-ऑफ प्वाइंट जारी की गई है। इनमें दो दिनों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया गया है।

यह है कट-ऑफ प्वाइंट

बीए में एडमिशन के लिए 12 अगस्त को सभी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। जनरल कैटेगरी को 71.13 मेरिट इंडेक्स तक, ओबीसी को 70.17, एससी को 61.56 और एसटी को 46.12 मेरिट इंडेक्स तक बुलाया गया है। वहीं 13 अगस्त को वूमेन कोटे के एडमिशन लिए जाएंगे। इसके लिए जनरल कैटेगरी को 67.08, ओबीसी को 69.44, एससी को 59.26 और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। वहीं कॉलेज ने बीकॉम के लिए जनरल कैटेगरी की सभी सीटें फुल होने का दावा किया है। 12 अगस्त को ओबीसी कैटेगरी को 71.53 मेरिट इंडेक्स तक, एससी को 57.26 और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। इसमें 13 अगस्त को वूमेन कोटे के एडमिशन होंगे। इसके लिए जनरल कैटेगरी को 72.94, ओबीसी को 70.02, एससी को 46.56 और एसटी के सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।