नगर निगम में पार्षदों ने मेयर से की निर्माण कार्य शुरू न होने पर कंप्लेन

BAREILLY: नगर निगम की हीलाहवाली ने एक बार फिर शहर के वार्डो में होने वाले विकास कार्यो पर अड़ंगा लगा दिया है। मानसून से पहले वार्डो में जिन विकास कार्यो को पूरा कराया जाना था, वे शुरू भी न हो सके हैं। निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते वार्डो में सड़क, सीसीटाइल्स, नाली निर्माण समेत अन्य कार्य पेंडिंग पड़े हैं। मंडे को पार्षदों ने मेयर डॉ। आईएस तोमर से निगम की लापरवाही पर विरोध जताया। पार्षदों ने कहा कि कुछ दिनों में मानसून शहर में आ जाएगा। ऐसे में निर्माण कार्य अगले दो से तीन महीने तक लटक जाएंगे। मेयर ने पार्षदों को जल्द ही निर्माण कार्य कराने का भराेसा दिया।

मेयर को दिखाइर् पीली ईट

निगम की ओर से वार्डो में सिर्फ विकास कार्यो में ही लेटलतीफी नहीं बरती जा रही। बल्कि जो निर्माण कार्य हो रहे उनमें घटिया मानकों का इस्तेमाल होने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही। वार्ड 23 परतापुर चौधरी में सीसी टाइल्स से बनाई जा रही सड़क पर पीली ईट का इस्तेमाल हो रहा। मंडे को वार्ड के पार्षद उवैश खान ने सीसी टाइल्स सड़क में लगाई जा रही पीली ईट का सैंपल मेयर के सामने पेश किया। पार्षद ने बताया कि ठेकेदार गुलाम गौस से पीली ईट का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई गई। बावजूद सड़क में पीली ईट लगाई जा रही। पार्षद ने मेयर से घटिया सड़क बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर कराने और ब्लैक लिस्ट किए जाने की मांग की।