बरेली (ब्यूरो)। वल्र्ड कप 2023 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए बरेलियंस जोश और उत्साह में है। दोनों टीम्स के बीच रोमांचक मुकाबले का उन्हें बेसब्री से इंतजार है। मैच देखने के लिए शहर भर में अलग-अलग बड़ी स्क्रीन्स लगाई गई हैं। शहर के आईएमए हॉल, बरेली क्लब, मल्टीपरपज हॉल और घरों में लोगों ने मैच देखने के लिए पूरा इंतजाम कर रखा है। इतना ही नहीं टीम इंडिया के कलर की टी-शट्र्स और प्लेयर्स के नाम की टी-शट्र्स की भी मार्केट में खूब बिक्री हो रही है। कई जगह क्रिकेट प्रेमी इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन भी कर रहे हैं।

जीत के लिए कर रहे प्रार्थना
सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को करारी हार का रास्ता दिखाने के बाद लोगों में मैच के प्रति उत्साह बढ़ा है। इंडिया की टीम के प्रति लोगों को गजब का आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। बरेलियंस भी इसमें पीछे नहीं है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर यानि आज होने वाले इस रोमांचकारी मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी विश्व कप भारत की झोली में आने की प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही वर्ष 2003 में आस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेने की मांग खिलाडिय़ों से कर रहे हैं।

टी-शर्ट की मार्केट में धूम
मार्केट में इंडिया के खिलाडिय़ों के रंग की टी-शर्ट आ गई हैं। इनमें खिलाडिय़ों का नाम भी लिखा है। ये युवाओं को खूब भा रही हैं। ये टी-शट्र्स बाजार में चार सौ से शुरू होकर छह सौ रुपए तक बिक रही हैं। इस के साथ ही मास्क व भारतीय झंडे की भी बाजार में खूब मांग हो रही है। स्पोट्र्स का सामान बेचने वाले व्यापारी बताते हैं कि उनके पास से करीब पांच हजार टी-शट्र्स एक साथ बिक चुकी हैं। वहीं प्रतिदिन करीब सौ टी-शट्र्स की बिक्री हो रही है। मैच के दौरान करीब 40 लाख का कारोबार होने की उम्मीद है। आईएमए के डॉक्टर्स क्लब ने भी खूब टी-शर्ट खरीदी हैं।

क्लब भी तैयार
भारत और आस्ट्रेलिया के मैच के लिए शहर के क्लब में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। बरेली क्लब के राजा चावला ने बताया कि हॉल में बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाकर मैच देखा जाएगा। यहां करीब चार सौ लोग एक साथ मैच का आनंद लेंगे। इसी तरह एसआरएमएस में भी फाइनल मैच दिखाने की तैयारी चल रही हैं। वहां कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं मैच का आनंद उठाएंगे। स्मार्ट सिटी की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बनाए गए नए ऑडिटोरियम में फाइनल मैच दिखाने की तैयारी की गई है। यहां जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी व अन्य लोग मैच देखने पहुंचेंगे।

आईएमए ने किए इंतजाम
संडे को होने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए डॉक्टर्स में उत्साह भी कम नहीं है। सभी ने संडे एक साथ बैठकर मैच देखने का फैसला किया है। आईएमए हाल में लगाई गई नई एलइडी पर मैच का लाइवदेखा जाएगा। इसमें आईएमए के डॉक्टर्स रहेंगे। आईएमए अध्यक्ष डॉ। राजीव अग्रवाल ने बताया कि 19 नवंबर को सुबह से ही हाल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने के लिए आईएमए की टीम एक साथ मैच देखेगी। प्रजेंट टाइम में टीम इंडिया की जो स्ट्रेंथ है, उसके आगे ऑस्ट्रेलिया कभी नहीं टिक पाएगी। टीम इंडिया वल्र्ड कप जीतेगी। मीडिया प्रभारी डॉ। अनूप आर्या ने बताया कि मैच के जश्न को लेकर ढोल नगाड़े की भी व्यवस्था की गई है। दोपहर के खाने से लेकर रात के खाने तक सभी व्यवस्थाएं आईएमए की ओर से ही की गई हैं।

कॉलेज में फाइनल मैच सामूहिक रूप से देखा जाएगा। कॉलेज परिसर में बड़ा स्क्रीन लगाया जा रहा है। जो छात्र मैच देखने आना चाहते हैं, आ सकते हैं। इसको लेकर सूचना भी भेज दी गई है।
शंकर पाल, खेल अधिकारी, एसआरएमएस कॉलेज