बरेली (ब्यूरो)। जिले में कार्तिक मास की प्रतिपदा पर अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने घरों में गोवर्धन सजा कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। लोगों ने छप्पन तरह के पकवान बनाकर श्रीगिररिाज भगवान को भोग लगाया। मान्यता है कि ब्रज वासियों की रक्षा के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अपनी दिव्य शक्ति से विशाल गोवर्धन पर्वत को छोटी अंगुली पर उठाकर हजारों जीव-जतुंओं और मनुष्य के जीवन को देवराज इंद्र के कोप से बचाया था। भगवान कृष्ण ने देवराज के घमंड को चूर-चूर कर गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी।

बड़ा बाग हनुमान मंदिर में उमड़े भक्त
बड़ा बाग स्थित बाबा रामदास हनुमान मंदिर में 72वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। हनुमान जी को छप्पन भोग लगाए गए। भजन संध्या एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। विशाल भंडारा भी हुआ, जिसमें शाम तक बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। बाबा की एक झलक पाने के लिए भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। इस आयोजन में मंदिर ट्रस्ट की ओर से उपस्थित कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल नरेंद्र कुमार सेठी, सुमित अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मनोज पंजाबी आदि उपस्थित रहेे।

तुलसी मठ में अन्नकूट महोत्सव
अलखनाथ मंदिर के पास स्थित तुलसी मठ में ठाकुर महाराज की दिव्य आरती की गई। मठ में गिरिराज गोवर्धन का पूजन हुआ। मठ में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद व भंडारा ग्रहण किया। कार्यक्रम में सांसद संतोष गंगवार, डॉ। राघवेंद्र शर्मा, डॉ। विनोद पागरानी,विधायक संजीव अग्रवाल, अरुण कुमार, प्रवीण ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे।

श्री खंडेलवाल मंदिर में हुई भजन संध्या
श्री खंडेलवाल मंदिर में गिरिराज धरण व अन्नकूट महोत्सव मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इसमें भक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मंदिर में भजन गायक भजन जगदीश भाटिया व राकेश खंडेलवाल ने भजन गाए। बस एक बार आजा गिरिराज की शरण में, मन की मुराद पूरी कर ले गिरिराज की शरण में, व गोङ्क्षवद मेरो है, गोपाल मेरो है, गिरिराजधारण हम तेरी शरण आदि भजनों पर भक्तजन आनंदित हो झूमते रहे। कार्यक्रम में राकेश खंडेलवाल, विवेक खंडेलवाल, जगदीश भाटिया, शिवकांत गोपी, राजेश खंडेलवाल, सुमन खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।

त्रिवटीनाथ मंदिर में महाआरती
त्रिवटीनाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। सुबह से ही मंदिर में पूजा पाठ शुरू हो गई थी। पूजन में पहुंचे महंत तुलसी मठ पंडित नीरज नयन ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव कि अति विलक्षण महिमा है। उन्होंने लोगों से गोरक्षा का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को गाय अवश्य पालना चाहिए। अन्नकूट महोत्सव में महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रताप चंद्र सेठ, संजीव औतार अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, हरि ओम अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सुभाष मेहरा आदि उपस्थित रहे।