बरेली (ब्यूरो)। फाहम लॉन के मालिक मो। आरिफ, उसके बेटों समेत छह लोगों पर रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। एक बिल्डर ने आरिफ को माफिया अशरफ के साले सद्दाम का पार्टनर बताकर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें आरिफ के तीनों बेटों के साथ ही लान के मैनेजर और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। रंगदारी के साथ ही पुलिस ने बलवा, जान से मारने की धमकी और मारपीट की भी धाराएं लगाई हैैं। बारादरी पुलिस ने आईजी डॉ.राकेश सिंह के आदेश पर मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू करा दी है।

सद्दाम का नाम लेेकर मांगे 10 लाख
सुभाषनगर के नेकपुर के रहने वाले काशी नाथ पुत्र स्व। राधेलाल पेशे से बिल्डर हैं। काशी ने बताया कि फाहम लान के पड़ोस में पीलीभीत रोड जगतपुर में 24 फरवरी को नवादा शेखान निवासी श्यामलाल पुत्र जयलाल से प्लाट का सौदा हुआ था। इसके बाद एक अक्टूबर को वह प्लाट में साफ-सफाई कराने के बाद ताला डालकर चले गए थे। दो अक्टूबर को प्लाट पर श्यामलाल के साथ निर्माण कराने के लिए पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान फाहम लान के मालिक मो। आरिफ गुर्गों के साथ प्लाट पर आ गए। आरिफ ने प्रयागराज के माफिया अशरफ के साले सद्दाम का नाम लेकर धमकाया और प्लाट पर काम रुकवा दिया। आरोप है कि आरिफ ने कहा कि अगर जान बचाना है और प्लाट पर काम कराना है तो 10 लाख रुपये की रंगदारी देनी होगी।

आईजी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
आरोप है कि इस मामले में बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की गई, लेकिन आरोपित पुलिस के कई बार बुलाने पर भी थाने नहीं आया। इसके बाद बिल्डर ने आईजी से मामले में शिकायत की थी। आईजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एफआईआर में फाहम लॉन के मालिक मो। आरिफ के साथ उसके बेटे मो। फारिक, मो। फाईक, मो। फाहम, मैनेजर और धमेंद्र ङ्क्षसह का नाम शामिल है। आरोपितों के खिलाफ बारादरी पुलिस ने बलवा, रंगदारी, धमकी और मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया है।

सद्दाम से पार्टनरशिप कर किए अवैध कब्जे
बिल्डर काशी नाथ ने आरोप लगाया है कि लॉन के मालिक आरिफ प्रयागराज के माफिया अशरफ के साले सद्दाम के साथ प्लाटों पर अवैध कब्जे और रंगदारी मांगते हंै। ऐसा न करने वालों को माफियों का नाम लेकर धमकाया जाता है। रंगदारी न देने वालों की जमीन को भी विवादित करने के साथ ही उस पर कब्जा कर लेते हैं। बिल्डर काशी नाथ ने बताया कि मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की गई। तो आरोपित ने संबंधित जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार करा लिए। फर्जी कागजात के जरिये अब आरोपित प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। कूटरचित दस्तावेजों में आरोपित के बेटों के नाम हैं। पूरे घटना क्रम में आरिफ उसके बेटे, मैनेजर और एक अन्य धर्मेंद्र ङ्क्षसह की मिलीभगत बताई गई है।

फाहम लॉन के मालिक और उसके बेटों समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अनीता चौहान, सीओ थर्ड