चौकीवाइज जुटाया record

बरेली में एक साल के अंदर एसिड अटैक की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ महीने पहले एक मामले में कोर्ट ने आरोपियों को उम्रकैद की सजा भी सुनाई थी। सिटी की शॉप्स पर खुलेआम एसिड बिकता है। हालांकि 2010 में दंगे के दौरान तेजाब की दुकानों का पुलिस ने रिकॉर्ड तैयार किया था। पुलिस सिर्फ दर्जन  भर दुकानों का रिकॉर्ड कलेक्ट कर पाई थी, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस फिर एक्टिव हो गई है। एसपी सिटी त्रिवेणी सिंह ने एसिड की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने चौकीवाइज एसिड सेलर्स का रिकॉर्ड मेंटेन किया है। इसमें करीब चार दर्जन दुकानें हैं। उन्होंने बताया कि शासन का आदेश मिल गया है। इसके खिलाफ सख्त अभियान चलाएंगे।

रखना होगा register

शासन के आदेश के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को तेजाब की बिक्री नहीं की जाएगी। एसिड सेलर को शॉप पर एक रजिस्टर रखना होगा। इसमें एसिड की क्वांटिटी, खरीदने का परपज, खरीदार का नाम व पूरा पता लिखना होगा। साथ ही बायर के वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी लगानी होगी। ऐसा न करने पर एसडीएम की तरफ से शॉप का स्टॉक जब्त कर 50 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। शॉपकीपर को 15 दिन में तेजाब का स्टॉक, शॉप का एड्रेस, शॉप का रजिस्ट्रेशन नंबर सहित पूरा रिकॉर्ड एसडीएम को देना होगा। वाणिज्य कर विभाग भी एसडीएम को इसकी जानकारी देगा।

Research lab पर सख्ती

स्टेट के एजुकेशन इंस्टीटयूट, रिसर्च लैब, हॉस्पिटल, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट और पब्लिक फैक्ट्री, जिनमें एसिड रखना व प्रयोग करना जरूरी है, उन्हें भी एक रजिस्टर रखना होगा। स्टॉक की टोटल क्वांटिटी, कितना किस प्रैक्टिकल में यूज हुआ जैसी जानकारी रजिस्टर में मेंटेन करनी होगी। यह रिकॉर्ड एसडीएम को देना होगा। इसके अलावा सभी इंस्टीटयूट्स को अपनी बिल्डिंग या वर्किंग प्लेस पर एसिड की कस्टडी, उसके सुरक्षित रख-रखाव के लिए किसी कर्मचारी या अधिकारी को जिम्मेदारी देनी होगी।

'शासन का सर्कुलर मिल गया है। सभी डिस्ट्रिक्ट्स को इस संबंध में सख्त आदेश जारी कर दिया गया है। एसिड की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.'

आरकेएस राठौर, डीआईजी

'पहले से ही एसिड शॉप्स की जानकारी जुटाई गई है। जल्द ही इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिटी में किसी भी हाल में एसिड की अवैध रूप से बिक्री नहीं होनी दी जाएगी.'

त्रिवेणी सिंह, एसपी सिटी