बरेली (ब्यूरो)। स्पोट्र्स स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट में पांचवे दिन संडे का दो मैच खेले गए। पहला मैच शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब और डीएफए के बीच हुआ। इस मैच में डीएफए विनर रही। वहीं दूसरा मैच सीएजी दिल्ली और एफसी धनबाद के बीच खेला गया। इस मैच में सीएजी ने बाजी मारी। नॉकआउट मुकाबले में विनर रहीं इन्हीं दोनों टीमों के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पांचवे दिन के चीफ गेस्ट वालीबॉल अतंरराष्ट्रीय खिलाड़ी बृजेश कुमार सागर और सीए गगन मेहरोत्रा रहे।

डीएफए ने 2-0 से जीता मैच
रविवार को पहला मैच डीएफए वाराणसी और शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब पटना के बीच खेला गया। डीएफए ने मैच में शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा। मैच के फस्र्ट हॉफ के सातवें मिनट पर डीएफए के निरंजन जोशी ने गोल अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 24वें मिनट में डीएफए की ओर से नूरूद्दीन ने गोल दाग दिया। मैच के सेकंड हॉफ में दोनों ही टीम एक दूसरे को बहुत ही अच्छे से काउंटर करती रही, पर कोई भी गोल नहीं कर पाया। इससे डीएफए ने यह मैच 2-0 से जीत लिया।

खिलाड़ी को रेड कार्ड
शकुंतला देवी फुटबॉल क्लब के प्लेयर राजू कुमार को रेशलेस टैकल के लिए दो बार येलो कार्ड देकर वॉर्न किया गया। इसके बाद उसे रेड कार्ड दे कर मैच से बाहर कर दिया गया।

अविनाश थापा रहे बेस्ट प्लेयर
मैच कमिश्नर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मैच को ऑब्जर्व करने के बाद डीएफए के अविनाश थापा को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। उन्होंने कहा की अविनाश ने पूरे मैच को बहुत ही अच्छी तरह से होल्ड किया।

सीएजी का रहा दबदबा
संडे को टूर्नामेंट का दूसरा मैच सीएजी दिल्ली और एफसी धनबाद के बीच खेला गया। इस मैच में सीएजी पूरे समय अपना दबदबा बनाए रही। एफसी धनबाद के प्लेयर बहुत कोशिशों के बाद भी फस्र्ट हॉफ में एक भी गोल नहीं कर पाई। वहीं सीएजी के स्टेफिट दास ने 20वें मिनट में पहला गोल किया। वहीं 24वें मिनट पर रेगन ने दूसरा गोल किया। वहीं सेकंड हॉफ में सीएजी के जैक्शन दास ने 48वें और 75वें मिनट पर गाल दाग कर अपनी टीम को 4-0 से बढ़त दिला कर मैच अपनी टीम के नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही सीएजी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

मैच के ये रहे रेफरी
संडे को हुए दोनों मैचज में देवजीत यादव, महेश चंद, हॉजी मुन्नवर, मनोज तिवारी, मेहरुदीन खान, शशि मोहन मिश्रा, अजय कुमार यादव और नितई सरदार ने रेफरीज की भूमिका निभाई। वहीं केके पाण्डेय मैच ऐसेसर रहे। इसके अलावा मैच कमिश्नर भूपेंद्र सिंह रहे।

ये रहे मौजूद
मैच में जिला फुटबाल संघ के सचिव मून रोबिनसन, फुटबॉल प्रशिक्षक इरफान जमा खान, मैनेजर एसएस बेग, कौशल कुमार सिंह, पूर्व क्रिकेट कोच मो। बेजुद्दीन, शमीम अहमद, सुमित चौरसिया, जीवन रक्षक, हरिशंकर, सोनेन्द्र श्रोतिया, राजेश, अभिलाषा यादव, आर्दश आदि मौजूद रहे।

मैच के फस्र्ट हाफ में हमारी टीम ने दो गोल किए। वहीं बाकी के 55 मिनट कोई गोल नहीं हो पाया। मंडे को हमारा सेमीफाइनल मैच है, जिसमें भी हम अच्छा खेेलेंगेे। हमारी टीम में कई नेशनल प्लेयर भी हैं। बाकी यह टीम गेम है और हम एक टीम की तरह ही आगे बढ़ते हैं।
इरफान जमान खान, डीएफए कोच

अभी तक के टूर्नामेंट की बात करें तो डीएफए, संयुक्त छात्रावास, सीएजी ने बहुत ही अच्छा खेला। सारी ही टीम्स अपना लेवल बेस्ट दे रही हैं। संडे को खेले गए दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहे।
अजय कुमार यादव, रेफरी

टूर्नामेंट में सभी टीमें बहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। 25 दिसंबर को होने वाला सेमी फाइनल काफी अच्छा होगा। सीएजी और डीएफए के बीच इस सेमीफाइनल मैच में काफी टफ फाइट देखने को मिलेगी। इस मैच के बाद एक टीम फाइनल की दावेदान बन जाएगी।
हाजी मुनव्वर, रेफरी

गेम के दौरान लोगों को चोट लगती ही रहती हैै। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी होता है। सीआईएसफ के एक प्लेयर का काफी चोट लग गई है। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है। अब उसे दोबार मैदान में उतरने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
डॉ। विकास पटेल, केयर हॉस्पिटल