एयरबेस के आस पास गंदगी व होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के चेंजओवर के लिए हटा एनक्रोचमेंट

BAREILLY:

नगर निगम ने एक बार फिर फ्राइडे को डेलापीर से लेकर त्रिशूल एयरबेस तक एनक्रोचमेंट अभियान चलाया।

त्रिशूल एयरबेस के पास अवैध निर्माण से फैल रही गंदगी और सेंट्रल होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के दौरे को देखते हुए नगर निगम ने फ्राइडे को यह अभियान चलाया। एयरफोर्स के अधिकारियों ने तीन दिन पहले नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव से मिलकर फाइटर प्लेन को बर्ड हिट का खतरा बताया था। वहीं इस बार सैटरडे को बरेली आ रहे होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के एयरफोर्स से चेंजओवर के चलते भी फ्राइडे को ही एनक्रोचमेंट हटाने की कवायद की गई।

विरोध के बावजूद हटाया

डेलापीर चौराहा चौड़ा करने के बावजूद भी वहां सड़क किनारे खोखे, होटल, फड़, ठेले वालों समेत तमाम लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। करीब तीन महीने पहले सीएम अखिलेश यादव के आने की सुगबुगाहट पर निगम ने यहां से एनक्रोचमेंट हटाया था। लेकिन फिर कोई मॉनीटरिंग न होने पर लोकल दुकानदारों ने सड़क पर फिर अवैध कब्जा कर लिया। फ्राइडे को निगम ने सड़क किनारे कच्चे होटल, ठेले, फड़, खोखे आदि पर विरोध के बावजूद जेसीबी चलाई। निगम दस्ते ने होटल, खोखे ढहा दिए और एनक्रोचमेंट करने वाले ठेले, छप्पर नुमा होटल, कुर्सी, मेज, रेता बजरी और कबाड़ी की दुकान का सामान जब्त कर लिया। टीम में राम सिंह जाटव, जयपाल सिंह पटेल, हीरा लाल और आनंद स्वरूप मौजूद रहे।