-आरयू में हुई दो दिवसीय एल्युमिनाई मीट

-विदेश में कार्यरत आरयू के पूर्व स्टूडेंट्स ने लिया भाग

BAREILLY आरयू कैंपस में संडे को एल्युमिनाई मीट हुई। इसमें यूनिवर्सिटी के पूर्व स्टूडेंट्स ने अपने बीते समय को याद किया। अपने अनुभवों को साथियों और जूनियर के साथ साझा किया। साथ ही उन्हें ब्राइट फ्यूचर के लिए टिप्स दिए।

विदेश से आए आरयू के स्टूडेंट्स

1995 में महात्मा ज्योबिता फुले यूनिवर्सिटी ने बीटेक कोर्स शुरू किया। इसकी ईआई, ईसी और सीएस ब्रांच में 180 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद सभी स्टूडेंट्स अपने सपनों को सच साबित करने में जुट गए। कुछ छात्रों का विदेशी कंपनियों ने अपने यहां सलेक्शन कर लिया। अपने अनुभवों को शेयर करने और जूनियर को टिप्स देने के लिए एल्युमिनाई मीट में भाग लेने के लिए दूर-दराज से आरयू के स्टूडेंट्स आए। उन्होंने अपनी स्टूडेंट्स लाइफ को याद किया। उन्होंने जूनियर्स को आश्वासन दिया कि वह अपनी कंपनी में उनके सलेक्शन के लिए प्रयास करेंगे। सैटरडे को हुई इस एल्युमिनाई मीट का संडे को समापन हो गया। पूर्व स्टूडेंट्स ने उस वक्त विभाग में तैनात कर्मचारियों के साथ लंच किया। इस दौरान स्वीट्जरलैंड से आए आरयू के पूर्व स्टूडेंट ने घोषणा की कि इनोटिव छात्रों को एक लाख रुपए का स्कॉलरशिप तीन साल तक देंगे। इस मौके पर डॉ। एसके तोमर, डॉ। रविन्द्र कुमार, डॉ। अर्चना गुप्ता, डॉ। एसके पाड़े, डॉ। एके गुप्ता और यतीन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।