बरेली (ब्यूरो)। घना कोहरा अब काल बनने लगा है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से लगातार एक्सीडेंट्स हो रहे हैं और इनमें जान माल का नुकसान हो रहा है। ट्यूजडे नाइट से लेकर वेडनेसडे मार्निंग तक अलग-अलग जगहों पर कोहरे के चलते हुए सडक़ हादसों ने तीन की जान ले ली तो सात घायल हो गए। अब कोहरा घना होने से रोड एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ते जा रहा है।

ननद-भाभी के लिए ट्रैक्टर बना काल
हाफिजगंज: घने कोहरे के चलते मंगलवार को हाफिजगंज कस्बे के निकटवर्ती गांव सिथरा के निकट हाईवे पर ट्रक, रोडवेज व ईको में भिडंत हुई तो बुधवार को भी घने कोहरे के चलते हुए एक एक्सीडेंट में दो महिलाओं की जान चली गई। यह एक्सीडेंट हाईवे पर हरहरपुर मटकली के पास हुुआ। यहां सीमेन्ट लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक पर बैठी ननद-भाभी ट्राली के पहिए के नीचे आ गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक तीन साल की बच्ची व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जा रहे थे अंत्येष्टि में
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव नरई नौवानगला के मोहन स्वरूप की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी अपनी ननद प्रभा देवी के साथ अपने गोशलपुर के रिश्तेदार गोपाल कृष्ण की अंत्योष्टि में बाइक से जा रही थी। बाइक से हरहरपुर मटकली तक पहुंचे ही थी कि सामने से सीमेन्ट के कट्टे लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक पर बैठी सुनीता व ऊषा देवी ट्रैक्टर के नीचे जा गिरी और पहिए के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में नवदिया के राजपाल व मृतक सुनीता की तीन साल की बच्ची की गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में एसएचओ संजय सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे दिए हैं। अभी परिवार की ओर से तहरीर नही आई है। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है।

शुगर मिलकर्मी को मिल में डम्पर ने मारी टक्कर, मौत
नवाबगंज : हाफिजगंज क्षेत्र में औरंगाबाद राजघाट स्थित ओसवाल शुगर मिल में काम करने वाले सरदारनगर के जीवनलाल (38) को बुधवार की सुबह मिल से मैली लेकर जा रहे डम्पर ने टक्कर मार दी। डम्पर की टक्कर लगने से घायल हुए जीवन लाल को आनन-फानन में भोजीपुरा के राममूर्ती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक जीवनलाल की पत्नी ने हाफिजगंज थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि ओसवाल शुगर मिल पर काम करने वाले सरदार नगर के जीवन लाल की डम्पर ने टक्कर मार दी थी। उन्हें निजि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हाफिजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

रोडवेज बस की टक्कर से दंपति सहित तीन घायल
नवाबगंज निवासी असलम बाइक से पत्नी मुकरावी, मां मुन्नी के साथ बरेली से नवाबगंज जा रहा थे। हाफिजगंज बाईपास पर पहुंचते ही पीलीभीत की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी। रोडवेज की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दंपति व मां बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना हाफिजगंज पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया और रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया।

कार की टक्कर से दो बाइकसवार घायल
सेटेलाइट पुल पर कार और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार तो भाग निकला, पर युवक 30 मिनट तक सडक़ पर तड़पते रहे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। बारादरी पुलिस के अनुसार बिथरी चैनपुर के उड़ला जागीर गांव निवासी रामू अपने नकटिया निवासी साथी प्रमोद के साथ सुभाषनगर काम के लिए निकले थे। दोनों सेटेलाइट पुल पर सुबह करीब आठ बजे पहुंचे। कोहरा अधिक होने के चलते सामने से आ रही कार व बाइक दोनों की भिड़ंत हो गई। टक्क्र से रामू व प्रमोद दूर जा गिरे। घायलों की मदद के लिए रुकने के बदले कार सवार भाग निकले। बारादरी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सीसीटीवी फुटेज से कार चालक के बारे में जानकारी की जा रही है।

हाईवे पर भिड़े आधा दर्जन वाहन
फतेहगंज पूर्वी: घना कोहरा होने से बरेली-सीतापुर हाईवे पर ट्यूजडे लेट नाइट उचसिया के समीप आधा दर्जन वाहन भिड़ गए। पुलिस का कहना है कि बरेली की और से आ रहे एक ट्रक के आगे चल रही कार ने दूसरे वाहन को बचाने के लिए अचानक से ब्रेक लिए, इसी दौरान कार के पीछे चल रहे ट्रक ने भी बै्रक लगया तो उसके पीछे एक के बाद एक छह वाहन भिड़ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई विशेष चोट नहीं आई। इसमेंं एक कार गोरखपुर निवासी सौरभ कुमार की थी जो हरिद्वार से पिताजी की दवा लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसमें उनकी पत्नी प्रमिला और उनके पिता भी सवार थे। इस हादसे में वह लोग बाल-बाल बचे, पर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवे पर हुए देर रात हादसे के बाद तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर बाधित यातायात को सुचारू कराया।