-बीबीए में 240 सीटों के लिए 6 जून से मांगे जाएंगे आवेदन

BAREILLY: बरेली कॉलेज के यूजी के बीए, बीकॉम और बीएससी के आवेदन प्रक्रिया के साथ ही अब बीबीए और बीसीए के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जल्द ही स्टार्ट होने जा रही है। इस बार इन प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए आवेदन जल्द मंगाए जा रहे हैं। ताकि समय पर काउंसलिंग पूरी कर क्लासेज स्टार्ट की जा सके। इससे ज्यादा स्टूडेंट्स मिलने से काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द समाप्त हो जाएगी। बीबीए के इंचार्ज डॉ। राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि बीबीए के लिए 6 जून से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया स्टार्ट कर दी जाएगी। बीबीए में 240 सीटें हैं। वहीं इसी डेट से बीसीए के लिए भी आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी। बरेली कॉलेज के बीसीए कोर्स में टोटल 160 सीटें हैं।

अब नहीं बढ़ाई जाएगी डेट

वहीं बीसीबी के बीए, बीकॉम और बीएससी के लिए आवेदन की संख्या 14,000 को भी पार कर गई है। थर्सडे को आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या करीब 14,500 तक पहुंच गई। आवेदन की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है। पहले 30 जून लास्ट डेट थी। जिसे बढ़ाकर 4 जून कर दी गई। अब कॉलेज और डेट बढ़ाने के मूड में नहीं हैं। ज्यादा स्टूडेंट्स आवेदन फॉर्म लेने नहीं आ रहे हैं। इस बार लास्ट ईयर के मुकाबले आवेदन करने वालों की संख्या काफी कम है। बीसीबी ने 20,000 आवेदन फॉर्म प्रिंट करवाए थे। लास्ट ईयर आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 19,000 को भी पार कर गई थी।